BPC न्यूज़ सुमन मिश्रा की रिपोर्ट
शिवमय भारत मिशन : बेलपत्र पौधों का महादान अभियान गाजियाबाद ,18 प्रकृति रूपा भाई उर्फ दुर्गा प्रसाद पांडे ने शिवमय भारत मिशन के तहत पूरे देश में 11 करोड़ बेलपत्र के पौधे लगाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।
इस मिशन के तहत, अब तक 3.5 लाख बेल पत्र के पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए और वितरित किए जा चुके हैं, जिसमें अयोध्या, हरिद्वार ,काशी उज्जैन ,गाजियाबाद ,नोएडा, और दिल्ली शामिल हैं।
इस वर्ष के विशेष कार्यक्रम की शुरुआत शिवमय दिल्ली में 1,00,000 बेलपत्र के पौधे 24 अगस्त 2024 को अटल बिहारी वाजपेई जी के समाधि से पूरे दिल्ली में लगाए जाएंगे फिर यात्रा नासिक से की जाएगी ,
जहां 2,100 बेलपत्र के पौधों की सेवा 31 अगस्त से 3 सितंबर 2024 तक की जाएगी । इसके बाद काशी विश्वनाथ बनारस में 5,100 बेलपत्र के पौधे 7 से 10 सितंबर 2024 तक वितरित किए जाएंगे ।नीलकंठ बाबा हरिद्वार में 1,100 पौधों की सेवा 14 से 16 सितंबर 2024 तक होगी।
उज्जैन महाकाल की नगरी में 5100 पौधों की सेवा 25 से 28 सितंबर 2024 तक की जाएगी ।इसके बाद पशुपतिनाथ काठमांडू में 3100 पौधे की सेवा 4 से 8 अक्टूबर 2024 तक की जाएगी, इस अभियान की सफलता के लिए हम सभी से निवेदन करते हैं कि वह इस महान कार्य में तन ,मन और धन से सहयोग करें प्रत्येक शिव भक्त से अनुरोध है कि वह कम से कम 108 बेलपत्र के पौधों का दान करें ,
जिसमें प्रति पौधा सहयोग राशि 25 रूपए होगी ।दान की गई पौधों की संख्या को बढ़ाने के लिए अपने मित्रों को इस अभियान के महत्व के बारे में बताएं और उन्हें भी यह इस पुण्य कार्य में शामिल करें।
दुर्गा प्रसाद पांडे 19 अगस्त 2024 से अन्य त्याग देंगे और एक वर्ष तक अन्य ग्रहण नहीं करेंगे । जिसका मकसद है एक वर्ष से 11 करोड लोगों तक शिव में भारत मिशन को पहुंचा कर उनके अंदर प्रकृति प्रेम विकसित करने की और, प्रकृति शिवालय निर्माण की भावना जगाना ।










