BPC न्यूज़ ब्यूरो -“100 वार्ड करने है रेबीज़ मुक्त” अभियान पहुंचा वैशाली के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल।
अवेकनिंग इंडिया के डायरेक्टर डॉ० बी०पी०एस० त्यागी, तरुण रावत डायरेक्टर एस०बी०एन० ग्रुप ने यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल वैशाली ग़ाज़ियाबाद में छात्रों व शिक्षकों को रेबीज के बारे में जानकारी दी।
कुछ समय पहले एसबीएन ग्रुप व अवक्निंग इंडिया ने रेबीज मुक्त ग़ाज़ियाबाद की मुहिम शुरू की थी हर गुरुवार को अलग अलग स्कूल में चल रही है ।
उन्होंने बच्चों को और स्कूल के अध्यापकों को रेबीज से होने वाले नुकसान के बारे में बताया कि किस तरह किसी जानवर द्वारा किसी इंसान को काटने पर सबसे पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए और अगर किसी कुत्ते बंदर या अन्य किसी खतरनाक जानवर द्वारा काटा गया है तो

कितने इंजेक्शन का कोर्स करना चाहिए उन्होंने बताया कि यदि कुत्ते द्वारा किसी व्यक्ति को काटा जाता है तो सबसे पहले उस स्थान को साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए फिर तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए कुत्ते के काटने पर पांच इंजेक्शन का कोर्स होता है जो पहले दिन,
तीसरे दिन, पांचवें दिन, सातवें दिन और इक्कीसीवे दिन लगाया जाता है और अगर दांत गढ गया है तो उसको सीरम लगाना भी आवश्यक होगा अन्यथा पीड़ित की मृत्यु हो सकती है बच्चों ने सभी जानकारी ध्यान से सुनी और उसको याद रखने का प्रण भी लिया उसके साथ साथ यह जानकारी 10 परिवारों को देने की शपथ दिलाई।










