सुमन मिश्रा गाज़ियाबाद
भारत विकास परिषद अपने पांचों मूल मंत्रों, जो ये हैं सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण, के द्वारा समाज तथा देश के विकास में कार्यरत हैं। इसके संस्कार वाले प्रकल्प के अन्तर्गत इसका मुख्य उद्देश्य समाज में विद्यार्थियों के मन में राष्ट्रीय भावना का बीजारोपण करना और संस्कार देना है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए भारत विकास परिषद दिल्ली प्रांत ने प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन विवेक विहार दिल्ली स्थित श्री हनुमान बालाजी मंदिर के ऑडिटोरियम में किया गया ।
इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में हमारे क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री राकेश कुमार जी एडवोकेट मुख्य अतिथि रहे तथा विशिष्ट अतिथि हमें समय समय पर मार्ग दर्शन देने वाले हमारे संरक्षक श्री संजय गोयल रहे। सम्मानित अतिथियों में क्षेत्रीय सचिव सीए हेमंत कुमार गुप्ता एवं श्री मदन मलिक जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे जेबीएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन दिल्ली के चेयरमैन श्री योगेश कुमार अरोरा जी। समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार गुप्ता जी ने की।
इस प्रतियोगिता में 10 विद्यालयों ने भाग लिया। गीता बाल भारती स्कूल, यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल ,अर्वाचीन स्कूल विवेक विहार, बापिस्ट स्कूल, लिटिल फ्लावर सूर्यनगर , लिटिल फ्लावर विजय पार्क , लिटिल फ्लावर कबीर नगर , ग्रीन फील्ड विवेक विहार, डी ए वी मौसम विहार, बाल मंदिर पब्लिक स्कूल डिफेंस एनक्लेव। आज के कार्यक्रम की संयोजिका रही श्रीमती शोभना भार्गव जी एवं श्रीमती ऋतु भाटिया जी।
इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में तीन जजों ने अपनी भूमिका बहुत ही निष्पक्ष ढंग से निभाई। इस कार्यक्रम में हमें हमारे वरिष्ठ सहयोगी श्री मदन मलिक जी का भी बहुत सहयोग प्रांत हुआ। कार्यक्रम में शाखाओं को दिए गए दायित्वों का निर्वहन भी सभी ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। प्रांत की पूरी टीम के श्री विपुल जैन, श्री अनिल अग्रवाल, श्री दिले राम , श्री विवेक गोयल, श्री मुकेश गर्ग, श्री पंकज जैन, डॉ अर्चना गर्ग, श्रीमती कृष्ण भाटिया, श्रीमती सुषमा गुप्ता, श्रीमती पूजा शर्मा तथा श्रीमती कृष्ण बत्रा जी का भरपूर सहयोग रहा।

आज की प्रतियोगिता में डी ए वी मौसम विचारक की टीम प्रथम स्थान पर रही जोकि क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। सभी टीमों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी गई। श्री हनुमान बाला जी मंदिर के प्रबंधक जनो का भरपूरक सहयोग प्राप्त हुआ ।
उनको प्रांत द्वारा एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनका आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत भारतीय परम्परा गत ढंग से तिलक के साथ पटका और नारियल देकर किया गया। प्रारंभ में सभी ने स्वादिष्ट अल्पहार तथा कार्यक्रम के उपरांत दोपहर का भोजन का आनंद लिया। आज के इस कार्यक्रम का आतिथ्य हमारी विवेक विहार शाखा का रहा। आज के कार्यक्रम के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।










