भाजपा की केंद्रीय कार्यालय में ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सह प्रभारी राजेश गुप्ता के द्वारा 5 जनवरी को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना कार्ड का कैम्प सिद्धार्थ विहार में लगाया गया। सत्तर वर्ष या उससे अधिक आयु के कोई भी वरिष्ठ नागरिक, चाहे वो किसी भी वर्ग के हों, इस कार्ड को बनवा सकते हैं और इस कार्ड के द्वारा 5 लाख के मुफ्त उपचार का लाभ उठा सकते हैं।
0-4024×1784-0-0#
श्री राजेश गुप्ता जी ने बताया कि इस कैम्प में संपूर्ण सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद के 12 सोसाइटी प्रतीक ग्रैंड सिटी, अपेक्स क्रेमलिन, गौर सिद्धार्थम सोसाइटी, गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट्स, फ्रेग्रेन्स अपार्टमेंट टी एन्ड टी होम्स, ब्रह्मपुत्र इनक्लेव, काशीराम सोसाइटी, गोकुलधाम सोसाइटी, वृंदावन सोसाइटी व अन्य सोसाइटी, इंदिरापुरम और अन्य जगहों से लगभग एक सौ सत्तर लोगों के कार्ड बनाए गए।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्ड को बनाने के बाद जो भी जरूरतमंद हों उन्हें पांच लाख रुपए तक का इलाज सरकार की तरफ से बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा। श्री राजेश गुप्ता जी ने यह बताया कि वो आगे भी गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इस कैंप का आयोजन करेंगे और सरकार के द्वारा निकाले गए विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अलग अलग जगहों पर अलग अलग कैंपों का भी आयोजन भविष्य में किया जाएगा।
इस कैंप का आयोजन करने में श्री राजेश गुप्ता जी के साथ मुख्य रूप से वार्ड 51 के पार्षद श्री संतराम यादव जी भी मौजूद रहे। इसके अलावा श्री विपिन गुप्ता, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री अखंड सिंह, श्री संतोष राय, श्री दिग्विजय राय, श्री आर बी सहाय, श्री राजेन्द्र कुशवाहा, श्री अचल मिश्रा, श्री शांतनु पंडित, श्री नीरज, श्री कृष्णा सरस्वत, श्री विनोद मौरे, श्री शुभम गर्ग आदि मौजूद रहें।