Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810402
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

बीजेपी वाले यूपी-बिहार से ला रहे लोग, नई दिल्ली सीट पर बहुत बड़ा स्कैम: अरविंद केजरीवाल

BPC News National Desk
3 Min Read
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal gestures as he speaks during a press conference at the Aam Aadmi Party office after India's Supreme Court gave temporary bail to the AAP national convenor in a liquor policy case, in New Delhi, India, May 11, 2024. REUTERS/Anushree Fadnavis/File Photo
सुमन मिश्रा दिल्ली

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग जाकर अपने खिलाफ लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की।

दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल ने कहा कि उनकी सीट पर बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है।प्रवेश वर्मा पर आरोपों की बौछार करते हुए केजरीवाल ने मांग की कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए।

‘आप’ के मुखिया ने कहा कि कई तरह से वोटर्स को प्रभावित किया जा रहा है और यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नई दिल्ली सीट पर 22 दिन में साढ़े पांच वोट कटाने के आवेदन आ गए हैं। जिन 89 लोगों के नाम से वोट काटने के आवेदन लगाए गए उनमें से सामने आए 18 लोगों ने कह दिया कि उन्होंने आवेदन नहीं किया है। इसका मतलब है कि बहुत बड़े स्केल पर स्कैम चल रहा है, फ्रॉड चल रहा है।

 13 हजार नए वोट बनाने के लिए आवेदन कहां से आ गए, पिछले 15 दिन में। जाहिर तौर पर यूपी-बिहार, आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। साढ़े 18 पर्सेंट वोट यदि इधर से उधर कर दी जाएंगी तो फिर चुनाव थोड़ी है, नाटक है, तमाशा है।’

https://www.youtube.com/@bpcbharat

Contents
सुमन मिश्रा दिल्लीआम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग जाकर अपने खिलाफ लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की शिकायत की।दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले केजरीवाल ने कहा कि उनकी सीट पर बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है।प्रवेश वर्मा पर आरोपों की बौछार करते हुए केजरीवाल ने मांग की कि प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोक दिया जाए। ‘आप’ के मुखिया ने कहा कि कई तरह से वोटर्स को प्रभावित किया जा रहा है और यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, ‘नई दिल्ली सीट पर 22 दिन में साढ़े पांच वोट कटाने के आवेदन आ गए हैं। जिन 89 लोगों के नाम से वोट काटने के आवेदन लगाए गए उनमें से सामने आए 18 लोगों ने कह दिया कि उन्होंने आवेदन नहीं किया है। इसका मतलब है कि बहुत बड़े स्केल पर स्कैम चल रहा है, फ्रॉड चल रहा है। 13 हजार नए वोट बनाने के लिए आवेदन कहां से आ गए, पिछले 15 दिन में। जाहिर तौर पर यूपी-बिहार, आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं। साढ़े 18 पर्सेंट वोट यदि इधर से उधर कर दी जाएंगी तो फिर चुनाव थोड़ी है, नाटक है, तमाशा है।’प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए: केजरीवालकेजरीवाल ने आगे कहा, ‘नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा खुलेआम जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुले आम पैसे बांट रहे हैं, चश्मे बांटे जा रहे हैं। 15 जनवरी को उन्होंने ऐलान किया है कि जॉब फेयर लगाएंगे। यह चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक भ्रष्ट आचरण है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए। प्रवेश वर्मा के घर पर रेड की जानी चाहिए ताकि पता चले कि उसके घर में कितना पैसा है।वह ट्वीट करके कह रहा है, जैसे फिल्मों में कोई पुलिसवाला किसी को पकड़ लेता है तो वह कहता है कि पता है मेरा बाप कौन है, प्रवेश वर्मा खुलेआम कह रहा है कि मैं पैसे भी बाटूंगा, जॉब कार्ड भी दूंगा, मैं नहीं मानता किसी को। स्थानीय चुनाव बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है और उनकी मदद कर रहे हैं। हमें खुशी है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि इन चीजों को नहीं होने दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ केजरीवाल ने मांग की कि लोकल डीईओ, एईआरओ को सस्पेंड किया जाए।

प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए: केजरीवाल

केजरीवाल ने आगे कहा, ‘नई दिल्ली सीट पर प्रवेश वर्मा खुलेआम जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुले आम पैसे बांट रहे हैं, चश्मे बांटे जा रहे हैं। 15 जनवरी को उन्होंने ऐलान किया है कि जॉब फेयर लगाएंगे। यह चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक भ्रष्ट आचरण है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए। प्रवेश वर्मा के घर पर रेड की जानी चाहिए ताकि पता चले कि उसके घर में कितना पैसा है।

 

वह ट्वीट करके कह रहा है, जैसे फिल्मों में कोई पुलिसवाला किसी को पकड़ लेता है तो वह कहता है कि पता है मेरा बाप कौन है, प्रवेश वर्मा खुलेआम कह रहा है कि मैं पैसे भी बाटूंगा, जॉब कार्ड भी दूंगा, मैं नहीं मानता किसी को। स्थानीय चुनाव बीजेपी के सामने सरेंडर कर दिया है और उनकी मदद कर रहे हैं। हमें खुशी है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि इन चीजों को नहीं होने दिया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ केजरीवाल ने मांग की कि लोकल डीईओ, एईआरओ को सस्पेंड किया जाए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *