साप्ताहिक पैठ बाजारों पर लगे प्रतिबंधों पर जहां एक तरफ शहर में स्वागत हो रहा है वही एक तरफ मौजूदा सत्ता विधायक ने अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जहां लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रशासन को दो दिन का समय दिया है।
पुलिस को बताया तानाशाह
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पुलिस को तानाशाह करार दे रहे हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि पुलिस गरीब सब्जी वालों पर तानाशाही रवैया अपना रही है। पुलिस मीट की दुकानों को खुलवा रही है, लेकिन गरीब लोगों की साप्ताहिक बाजार में दुकान नहीं लगने दे रही है। पीएम मोदी रेहड़ी-पटरी लगाने वालों को रोजगार देने की बात करते हैं। गाजियाबाद पुलिस लोगों से रोजगार छीन रही है। उन्होंने सभी साप्ताहिक बाजार में दुकान लगाने को कहा।
संजय नगर में बेहतर सुविधाओं के साथ उपासना फार्मेसी की शुरुआत
विधायक नंदकिशोर गुर्जर साप्ताहिक बाजार पर रोक लगाने के विरोध में उतर आए हैं। गुरुवार को उन्होंने नीलम फैक्ट्री रोड स्थित साप्ताहिक बाजार पहुंचे। दुकानदारों का समर्थन करते हुए वह दुकान पर बैठकर खुद सब्जी बेचने लगे। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को किसी भी हाल में नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उनकी रोजी-रोटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा
आपको बता दे गंदा नाला क्षेत्र में लगने वाले अवैध पैठ बाजार के विरुद्ध नई बस्ती में पुरानी बस्ती के निवासी व व्यापारी एकत्रित हो गए थे और शासन को आंदोलन की चेतावनी दी थी।आंदोलन की अगुवाई कर रहे व्यापारी पूर्व पार्षद प्रत्याशी अरुण मित्तल ने बताया कि यदि शासन ने गंदे नाले पर लगने वाले अवैध बाजार पर कार्रवाई नहीं करी और आदेश वापस लिया तो गंदा नाला क्षेत्र के निवासी व व्यापारी धरने पर बैठेंगे बाजार का पुरजोर विरोध करेंगे।
बाजार से होती है समस्या
अरुण मित्तल ने बताया अवैध बाजार की वजह से व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है दूसरे शहरों से आने वाले पटरी वाले पुराना व सस्ता माल शहर में बेचते हैं अरुण मित्तल ने यह भी बताया कि हम व्यापारी दुकान पर बैठकर जीएसटी के बल के साथ काम करते हैं जिससे राजस्व में बढ़ोतरी मिलती है लेकिन अवैध बाजार लगाने वाले इस तरह की कोई भी लोग का इस्तेमाल नहीं करते पुराने में घटिया सामान को सस्ते दामों में बेचते हैं जिससे राजस्व का भी नुकसान होता है।
आईएमएस गाजियाबाद में “खेलो IMS 2025” का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

वही व्यापारी वर्ग इसका विरोध कर रहा है।
जिस प्रकार नंदकिशोर गुर्जर ठेली पटरी वालों के समर्थन में उतारे है क्या कोई विधायक नेता हम व्यापारियों के लिए भी खड़ा होगा क्या हम व्यापार नहीं कर रहे हैं क्या हमारा परिवार नहीं है हर कोई ठेली पटरी वालों को लेकर राजनीति कर रहा है पर वर्षों से बाजार में बैठे व्यापारी की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
अगर प्रशासन ने माननीय विधायक के दबाव में फैसला वापस लिया और गंदा नाला क्षेत्र में बाजार लगाने की अनुमति दी तो समस्त व्यापारी समाज गंधराला क्षेत्र में रहने वाले निवासी इसका पुरजोर विरोध करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।
आपको बता दे भारतीय जनता पार्टी के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कल नवयुग मार्केट से लेकर डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला था जहां उन्होंने अपने पैर के जूते को त्याग दिया था और प्रण लिया था कि जब तक शासन का आदेश वापस नहीं होगा वह खाना नहीं खाएंगे।
आज देखने वाली बात यह है कि शहर में चीफ सेक्रेटरी का आगमन है क्या चीफ सेक्रेटरी इस समस्या का समाधान निकाल पाएंगे क्या चीफ सेक्रेटरी पर जो आप बीजेपी विधायक लग रहे हैं उसका जवाब वह दे पाएंगे या यह बाजार की राजनीति इसी तरह चलती रहेगी।










