Ghaziabad स्टार रामेश्वरम सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में सेवा भारती, महानगर गाजियाबाद के सौजन्य से अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित फ्री सैनेट्री पैड के प्रथम वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी के कम्युनिटी हॉल में सफलता पूर्वक किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवा भारती महानगर Ghaziabad की शुभ्रा जैन ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमारी यह पहल केवल मासिक धर्म स्वच्छता से जुड़ी सामग्री वितरित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को इस विषय पर जागरूक बनाना, उन्हें स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित करना और इससे जुड़े मिथकों को दूर करना भी है।
यह भी पढ़ें – काशी के बाद शुरू हुआ दूधेश्वर नाथ मंदिर कॉरिडोर का कार्य
आगे बताते हुए शुभ्रा जैन ने कहा कि सेवा भारती पिछले दो वर्षों से गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इस अभियान को चला रही है, और आज रामेश्वरम सोसाइटी की बहनों का इसमें जुड़ना हमारे लिए हर्ष का विषय है। यह सिर्फ एक शुरुआत है आगे भी हम सेवा भारती के अंत्योदय के स्वप्न को साकार करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाएंगे।

शुभ्रा जैन ने कहा कि हम उन सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस अभियान में भाग लिया और इसे सफल बनाया। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी महिला मासिक धर्म स्वच्छता के अभाव में परेशान न हो, और हर बहन इस विषय पर खुलकर बात कर सके। सेवा ही हमारा संकल्प है।”
अध्यक्षा चित्रा सिंह एवं उनकी टीम ने मुख्य अतिथि शुभ्रा जैन एवं विशिष्ट अतिथि रैनी अग्रवाल का स्वागत किया। चित्रा सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हर महीने के पहले सप्ताह में आयोजित करेंगे।
यह भी पढ़ें – मुझे मेरी बीवी से बचाओ, थाने पहुंचा युवक, पत्नी पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
सोसाइटी की मैड्स का कहना था कि अब हम हर माह सैनेट्री पैड्स इस्तमाल करेंगें एवं बताए गए निर्देशों के अनुसार निस्तारण भी करेंगें।
चिंकी शर्मा का कहना था कि शुभ्रा जैन जी के द्वारा बहुत सारी ऐसी जानकारी दी गई जिसको हम लोगों तक को नहीं पता था।
कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि “प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन की ओर एक पहल” कार्यक्रम के अंतर्गत एक वर्ष से भी ज्यादा समय से प्रत्येक माह Ghaziabad राजनगर एक्सटेंशन की विभिन्न सोसाइटीज में आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम राजनगर रेजीडेंसी में श्री अग्रवाल सेवा समिति, आशियाना पाम कोर्ट में सारथी क्लब और प्लैटिनम 321 सोसाइटी में सेवा भारती महानगर Ghaziabad द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में 50 से अधिक वंचित परिवार की बहनों को उनकी आवश्यकतानुसार 100 से भी ज्यादा सैनेट्री पैड वितरित किए गए।
यह भी पढ़ें – 09 मार्च को होगा कश्यप-निषाद संगठन का अधिवेशन
कार्यक्रम के संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में सफल बनाने में अध्यक्ष चित्रा सिंह, सहमंत्री एवं टीम लीडर रश्मि चौहान, कीर्ति श्रीवास्तव तथा कुमकुम शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।










