Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810402
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

Ghaziabad -जलभराव से कार खराब, व्यापारी ने निगम को भेजा 5 लाख का कानूनी नोटिस

BPC News National Desk
2 Min Read

सुमन मिश्रा गाजियाबाद 

गाज़ियाबाद में जलभराव से कार खराब, व्यापारी ने नगर निगम को भेजा 5 लाख का कानूनी नोटिस

शहर के एक कारोबारी, अमित किशोर, ने गाज़ियाबाद नगर निगम के खिलाफ जलभराव के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। यह मामला तब सामने आया जब भारी बारिश के बाद सड़क पर हुए जलभराव में अमित की मर्सिडीज कार डूब गई, जिससे कार को गंभीर नुकसान पहुंचा। कार को नोएडा के सर्विस सेंटर ले जाया गया, जहां मरम्मत का खर्च 5 लाख रुपये आया।

जिम्मेदारी किसकी ?

अमित किशोर ने इस घटना के लिए नगर निगम की लापरवाही और नालियों की सफाई में कथित भ्रष्टाचार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका दावा है कि नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई, जिससे उनकी कार को नुकसान हुआ। इस मामले में उन्होंने नगर आयुक्त को कानूनी नोटिस भेजकर 5 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की है।

यह पहला मौका है जब गाज़ियाबाद में किसी नागरिक ने नगर निगम को नालियों की सफाई में भ्रष्टाचार और लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कानूनी कदम उठाया है। अमित का कहना है कि यह नोटिस न केवल उनके नुकसान की भरपाई के लिए है, बल्कि शहर में जलभराव की समस्या को उजागर करने और प्रशासन को जवाबदेह बनाने का प्रयास भी है।

गाज़ियाबाद में हर मानसून में जलभराव की समस्या आम है, और नालियों की सफाई के लिए आवंटित बजट के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं हो रहा। अमित के इस कदम से अन्य नागरिकों को भी अपनी आवाज उठाने की प्रेरणा मिल सकती है।

नगर निगम की ओर से अभी तक इस नोटिस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस मामले ने शहर में नालियों की सफाई और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह देखना बाकी है कि इस कानूनी नोटिस का नतीजा क्या निकलता है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *