Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810399
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

Ghaziabad यूपी STF ने की छापेमारी बड़े गैंग को पकड़ा, 26 लाख नगद बरामद 6 हिरासत में

Ghaziabad STF

BPC News National Desk
3 Min Read
Ghaziabad STFGhaziabad STF

सुमन मिश्रा संवाददाता

यूपी STF ने गाजियाबाद में ऑनलाइन ठगी के गैंग का किया भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार, 25.60 लाख कैश बरामद

Ghaziabad यूपी STF की कारवाई

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की नोएडा यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद की गौर सिद्धार्थम सोसाइटी में छापेमारी कर ऑनलाइन ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में STF ने बिहार के रहने वाले एक गैंग के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान उनके कब्जे से 25.60 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन और 100 से ज्यादा म्यूल अकाउंट्स बरामद किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के पैसे को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था।

Ghaziabad गुप्त सूचना पर हुई करवाई

STF को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि यह गैंग संगठित तरीके से ऑनलाइन ठगी को अंजाम दे रहा था। गैंग के सदस्य फर्जी बैंक अकाउंट्स के जरिए ठगी के पैसे को इधर-उधर ट्रांसफर करते थे। हैरानी की बात यह है कि इन फर्जी अकाउंट्स को HDFC बैंक और बंधन बैंक के दो मैनेजरों द्वारा कमीशन के आधार पर उपलब्ध कराया जाता था। दोनों बैंक मैनेजर इस मामले में वांटेड हैं और उनकी तलाश जारी है।

Ghaziabad बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

STF की इस कार्रवाई ने ऑनलाइन ठगी के नेटवर्क की गहरी जड़ों को उजागर किया है, जिसमें बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता भी सामने आई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विजयनगर थाने में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। STF ने बताया कि इस गैंग के तार बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी जांच जारी है।

गिरफ्तारी का विवरण

1. शुभम राज उर्फ बाबा पुत्र हरेन्द्र कुमार निवासी वार्ड न0-10, राहर दियारा, थाना व पोस्ट सोनपुर, जिला छपरा बिहार,

2. प्रदीप कुमार पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी गैलेक्सी अपार्टमेन्ट, फ्लैट-503, खेमनी चरन, कंकडबाग, पटना बिहार मूल पता ग्राम सेरिया थाना बसन्तपुर जिला सिवान बिहार

3. धीरज मिश्रा पुत्र हरेन्द्र मिश्रा निवासी गणेश अपार्टमेन्ट, लेखा नगर पोस्ट दानापुर कैन्ट, पटना बिहार मूल पता हनुमान नगर अनाईठ आरा, जिला भोजपुर बिहार

4. सोनू कुमार पुत्र बच्चा शर्मा निवासी ग्राम चक अपसैड, पोस्ट परमानन्दपुर, थाना सोनपुर जिला सारण बिहार,

5. अमरजीत कुमार पुत्र मंटू पंडित निवासी पहाडी चक, थाना सोनपुर जिला सारण बिहार

6. अनुराग पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी रानोरहम अलीपुर, पोस्ट व थाना शिकारपुर जिला बुलन्दशहर

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *