गगन शर्मा संवाददाता
28 सितंबर रविवार को होगा चुनाव और उसके बाद इसी दिन होगी परिणाम की घोषणा
गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में आरडब्लूए चुनाव का इंतज़ार अब समाप्त होने की तरफ अग्रसर है। आगामी 28 सितंबर रविवार को आरडब्लूए का चुनाव होना निश्चित हुआ है। चुनाव में आरडब्लूए के 10 सदस्यों को चुना जाएगा। यह चुनाव आर के गर्ग की शिकायत के बाद लंबे इंतजार के बाद हो रहे हैं।
Ghaziabad 28 चुनाव 28 को रिजल्ट
28 सितंबर को गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव अधिकारी जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ राजेश तेवतिया के नेतृत्व में करवाये जाएंगे। 12 सितंबर को आरडब्लूए कार्यालय के बाहर वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर चस्पा करवा दिया गया है।
आरडब्लूए के पूर्व सचिव आर के गर्ग ने एसडीएम और रजिस्ट्रार दफ्तर में आरडब्लूए की मनमानियों की शिकायत कर चुनाव कराने की मांग की थी। एसडीएम सदर ने डिप्टी रजिस्ट्रार को निर्देश दिए थे कि चुनाव अधिकारी नियुक्त करके जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं।
इसके बाद उन्होंने सोसाइटी की कमेटी को कालातीत घोषित करके जिला कुष्ठ अधिकारी को चुनाव अधिकारी घोषित कर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। सोसायटी के लोगों की वोट बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद चुनाव अधिकारी ने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर दिया।
आपत्तियों के निस्तारण और अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन 19 सितंबर को, नामांकन पत्र का वितरण अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशन के बाद 19 सितंबर को ही किया जाएगा।
नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 20 सितंबर, नाम वापसी की तिथि 21 सितंबर, प्रत्याशियों की अंतिम लिस्ट 21 सितंबर, मतदान 28 सितंबर की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निश्चित किया गया है। 28 सितंबर की शाम साढ़े 4 बजे मतगणना की जाएगी और उसी के साथ विजेता प्रत्याशियों की घोषणा भी की जाएगी।
Ghaziabad पुलिस की मौजूदगी में होगा चुनाव
मतदान स्थल पर केवल मतदाता को आने की अनुमति होगी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में होने वाले इस चुनाव में यदि किसी ने बाधा डालने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वहीं बुजुर्गों की वोट घर से डलवाने की प्रक्रिया भी चुनाव अधिकारी के दिशा निर्देशों के अनुसार पूरी की जाएगी। वहीं पूरे चुनाव की और मतगणना की प्रक्रिया की वीडियो करवाई जाएगी। जिसका लाइव प्रसारण मतदान स्थल कम्युनिटी हॉल के बाद एक बड़ी एलईडी टीवी पर किया जाएगा।










