सुमन मिश्रा संवाददाता
गाज़ियाबाद थाना वेव सिटी क्षेत्र के अंतर्गत डासना सद्भावना कट, एनएच-9 पर बुधवार सुबह एक ट्रक पलट जाने से हाईवे पर घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हादसा होते ही मौके पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें दोनों ओर खड़ी हो गईं।
Ghaziabad रफ्तार का कहर
बताया जा रहा है कि ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के बाद से हाईवे पर यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया और हजारों लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे।
Ghaziabad लगा लंबा जाम
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने की कोशिश शुरू की। हालांकि, भारी वाहन होने के चलते राहत कार्य में लंबा समय लग रहा है। पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य बनाने में जुटी है।
लोगों को वैकल्पिक मार्गों से निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं, अचानक लगे इस जाम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।










