सुमन मिश्रा संवाददाता
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी पुलिस ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में 24 साल के कुख्यात बदमाश बादल को उसके साथी क्रिश के साथ गिरफ्तार किया है। बादल के खिलाफ पहले से ही 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह दोनों मिलकर लूट और छीनेती की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, कुछ दिन पहले दोनों ने मानसरोवर पार्क के पास एक महिला से चेन लूटने की घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे।
Ghaziabad मुखबिर की सूचना पर हुई कारवाई
एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि बादल, क्रिश और उनके तीसरे साथी हिमांशु ने एक संगठित गिरोह बनाया था, जो लूट, छीनेती और अन्य अपराधों में संलिप्त था। मानसरोवर पार्क की घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी। गहन छानबीन और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बादल और क्रिश को धर दबोचा।
Ghaziabad चोरी का माल बरामद
पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, चोरी किए गए सोने के आभूषण और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि गिरोह के तीसरे सदस्य हिमांशु की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह संगठित तरीके से वारदातों को अंजाम देता था और क्षेत्र में दहशत फैलाने में शामिल था।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि उनके अन्य अपराधों और संभावित साथियों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।










