गाजियाबाद, 12 नवंबर 2025: मोहननगर के आनंद इंडस्ट्रियल एरिया में आईटीएस कॉलेज के पीछे ठेके वाली गली में प्लॉट नंबर 42 के सामने रखे ट्रांसफार्मर में मंगलवार देर रात आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते पास के इको मार्ट वेयरहाउस तक पहुंच गईं, जहां प्रिंटेड बुक्स और किताबें भरी हुई थीं। फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी दुर्घटना टल गई। इस अग्निकांड में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
त्वरित सूचना और फायर यूनिट की पहुंच
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से एक फायर टैंकर तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। मौके पर पहुंचकर फायरकर्मियों ने देखा कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारियां इको मार्ट वेयरहाउस में फैल चुकी थीं। इसकी जानकारी तत्काल प्रभारी अधिकारी को दी गई, जिसके बाद फायर स्टेशन से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए। साथ ही फायर स्टेशन वैशाली से भी एक गाड़ी की मांग की गई। कुछ ही देर में वैशाली की फायर यूनिट भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुट गई।
वेयरहाउस में भरी किताबें, घना धुआं बना चुनौती
आग नियंत्रित होने के बाद स्थलीय निरीक्षण किया गया तो पता चला कि वेयरहाउस में बड़ी मात्रा में प्रिंटेड बुक्स और किताबें रखी हुई थीं, जिनमें आग लग चुकी थी। कागज जलने से अत्यधिक घना धुआं उत्पन्न हो रहा था, जिससे फायर फाइटिंग ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। धुएं को नियंत्रित करने और आग को पूरी तरह बुझाने के लिए जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी की मदद से सामान को उलट-पुलट कर आग के अवशेषों को बाहर निकाला गया और अंततः आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया।
वेयरहाउस मालिक मौके पर अनुपस्थित
इको मार्ट वेयरहाउस के मालिक नितिन बंका घटनास्थल पर नहीं मिले। फायर अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी प्रतीत होती है, हालांकि सटीक कारणों की जांच जारी है। आग से वेयरहाउस में रखी किताबों और अन्य सामग्री को काफी नुकसान हुआ है, लेकिन आसपास की इमारतों और फैक्टरियों में आग नहीं फैल सकी।
कोई जनहानि नहीं, फायर टीम की सराहना
सी एफ ओ गाज़ियाबाद राहुल पाल ने बताया की इस पूरे अग्निकांड में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, जो राहत की बात है। फायर ब्रिगेड की टीम ने सूझबूझ से काम करते हुए स्थिति को काबू में किया। स्थानीय लोगों और औद्योगिक क्षेत्र के कारोबारियों ने फायर यूनिट की तत्परता की प्रशंसा की है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।










