साहिबाबाद थानाक्षेत्र की एक चौकी जो 18 साल पहले किन्हीं कारणों की वजह से बंद हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने उसे दोबारा संचालित करने की मांग उठाई है। यह पुलिस चौकी 18 साल पहले साहिबाबाद क्षेत्र स्थित लोहिया पार्क में शुरू की गई थी।
भाजपा के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान वरिष्ठ समाजसेवी जुगल किशोर ने बताया कि साल 2006 में तत्कालीन एसएसपी पीयूष मोर्डिया ने इस चौकी का उद्घाटन किया था। साहिबाबाद और शालीमार गार्डन के बीच की यह चौकी सुरक्षा व कानून व्यवस्था के लिहाज से बेहद अहम थी। कुछ समय तक चौकी पर पर्याप्त संसाधन और पुलिसकर्मियों की तैनाती रही। लोगों को भी राहत थी। बताया कि साल 2008 में इस किसी पुलिस कर्मी ने ही चौकी के अंदर आत्महत्या कर ली।
चौकी का इतिहास 18 साल और बंद होने का कारण
इसके बाद से धीरे-धीरे स्टाफ कम होता चला गया। साल 2006 में ही यह चौकी बंद हो गई। तब से लेकर आज तक इस चौकी को न तो दोबारा सक्रिय किया गया और न ही कभी इसके बारे में योजना बनी। विभाग की भलाई इस चौकी को लोगों ने दोबारा शुरू करने की मांग उठाई है। बुधवार को स्थानीय लोग डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल से मिले। उन्होंने चौकी को दोबारा संचालित करने की मांग की और ज्ञापन सौंपा। डीसीपी ने बताया कि इस विषय में कमिश्नर व अन्य अधिकारियों से बातचीत कर आगे की प्रक्रिया करेंगे।










