निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करते हुए समयान्तराल में कार्य पूर्ण करने हेतु किया निर्देशित.
गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर मेंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कॉरिडोर बनाने का कार्य चल रहा है। जिसके चलते कॉरिडोर का निरीक्षण करने के लिए शहर विधायक संजीव शर्मा व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ गुरूवार को मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से भेंट की।
गाजियाबाद कॉरिडोर निरीक्षण
विधायक संजीव शर्मा व जिलाधिकारी ने श्रीमहंत नारायण गिरि के साथ कॉरिडोर का निरीक्षण कर मंदिर में बन रहे गेट व हॉल को देखा। कॉरिडोर को लेकर उन्होंने महाराजश्री से सुझाव लिए। मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग के चौडीकरण को लेकर भी शहर विधायक संजीव शर्मा व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से वार्ता की। उन्हेांने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में बन रहे कॉरिडोर पर स्वयं मुख्यमंत्री नजर रख रहे हैं। अतः निर्माण कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और सभी कार्य समय से पूरे किए जाएं।

मंदिर निर्माण कार्य
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों व मंदिरों का विकास कराकर श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने का महान कार्य कर रहे हैं। उसी के तहत श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर का भी विकास कराया जा रहा है। इस दौरान शहर विधायक संजीव शर्मा के मीडिया सलाहकार पवन, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, अजय चोपड़ा सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।










