देहरादून, 14 नवंबर 2025: राजधानी देहरादून के व्यस्त माजरा क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने दूर से ही आग की लपटें देखीं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
घटना का विवरण: मंडी से आईएसबीटी की ओर जा रही थी कार
जानकारी के अनुसार, सफेद रंग की मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (रजिस्ट्रेशन नंबर: UK07 TB 6167) मंडी क्षेत्र से आईएसबीटी की ओर जा रही थी। दोपहर करीब 2:45 बजे चमन विहार कट के पास अचानक वाहन के इंजन से धुआं निकलना शुरू हो गया। चालक ने पहले तो कार को साइड में रोकने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही सेकंड में आग की लपटें पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले चुकी थीं
चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
कार चला रहे रजत (25 वर्ष), निवासी देवबंद (सहारनपुर, उत्तर प्रदेश), ने बताया, “मैं मंडी से सामान लेकर आईएसबीटी जा रहा था। अचानक डैशबोर्ड पर धुआं दिखा और इंजन से तेज गंध आने लगी। मैंने तुरंत कार रोकी और दरवाजा खोलकर बाहर कूद गया। कुछ ही पल में पूरी कार में आग लग गई।”
रजत की त्वरित प्रतिक्रिया की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के समय कार में सिर्फ चालक ही मौजूद था।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त
सूचना मिलते ही माजरा फायर स्टेशन की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन कार का इंजन, डैशबोर्ड, सीटें और बॉडी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। आग की लपटों से सड़क पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।
संभावित कारण: शॉर्ट सर्किट या इंजन ओवरहीट
प्रारंभिक जांच में फायर ऑफिसर सुभाष चंद्र ने बताया, “आग लगने का मुख्य कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट या इंजन का अत्यधिक गर्म होना प्रतीत होता है। पुरानी वायरिंग और लंबे समय तक रखरखाव न होने से भी ऐसा हो सकता है।” पुलिस ने वाहन मालिक से संपर्क साधा है और तकनीकी जांच के लिए कार के अवशेषों को जब्त कर लिया है।
यातायात पुलिस की सलाह: वाहन रखरखाव जरूरी
माजरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन चंद्र जोशी ने कहा, “सर्दियों में वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। लोगों को नियमित सर्विसिंग, वायरिंग चेक और इंजन की सफाई करानी चाहिए।” पुलिस ने चालक रजत का बयान दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।










