कानपुर, 14 नवंबर 2025: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की कानपुर ब्रांच ने एक सनसनीखेज कदम उठाते हुए आजीवन सदस्य डॉ. शाहीन शाहिद को आतंकवादी गतिविधियों और एंटी-नेशनल एक्टिविटीज में लिप्त पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई IMA के संविधान के तहत की गई है, जिसमें राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल सदस्यों को निष्कासित करने का स्पष्ट प्रावधान है।
लोकल ब्रांच की संस्तुति, प्रांतीय और केंद्रीय स्तर पर कार्रवाई
IMA कानपुर ब्रांच ने गहन जांच के बाद पाया कि डॉ. शाहीन शाहिद आतंकवादी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं और उनकी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं। इस आधार पर ब्रांच ने निष्कासन की संस्तुति उत्तर प्रदेश प्रांतीय शाखा को भेजी।
प्रांतीय शाखा ने इसे स्वीकार करते हुए डॉ. शाहिद की प्रांतीय सदस्यता भी तत्काल निरस्त कर दी। साथ ही, यह संस्तुति IMA केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली को प्रेषित कर दी गई है, ताकि उनकी राष्ट्रीय स्तर की आजीवन सदस्यता भी शीघ्र समाप्त की जा सके।
पृष्ठभूमि: दिल्ली ब्लास्ट मामले में नाम आया सामने
शाहीन शाहिद का नाम हाल ही में दिल्ली लाल किला कार बम धमाका मामले में सामने आया था। जांच एजेंसियों ने खुलासा किया था कि वह जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद के डॉक्टर्स मॉड्यूल का हिस्सा थे। वह फरीदाबाद में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर थे और आतंकी हैंडलर ‘उकासा’ के संपर्क में थे।
उनके खिलाफ UAPA, IPC की धारा 121, 121A, 122 आदि के तहत मुकदमा दर्ज है।

IMA कानपुर ब्रांच का बयान
डॉक्टरी पेशा जीवन बचाने का है, न कि लेने का। कोई भी सदस्य यदि राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसे चिकित्सा समुदाय में कोई स्थान नहीं है। हमने संविधान के तहत निष्पक्ष कार्रवाई की है।”
संदेश: राष्ट्रहित से बड़ा कुछ नहीं
IMA की यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश देती है कि चिकित्सा पेशा केवल सेवा का नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का भी प्रतीक है। कोई भी व्यक्ति, चाहे कितना भी योग्य हो, यदि देश के खिलाफ खड़ा होता है, तो उसे समाज से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।











