चमोली: जनपद चमोली में एक महिला के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस को अलर्ट मोड पर ला दिया है। दिनांक 02 नवंबर 2025 को घर से बिना बताए चली गईं श्रीमती संतोषी देवी की तलाश में पुलिस का सर्च अभियान जोरों पर है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार के निर्देश पर बहुआयामी जांच और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जबकि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों का पुलिस ने स्पष्ट खंडन किया है।
कोतवाली में दर्ज मामला
दिनांक 03 नवंबर 2025 को वादी मनीष नेगी पुत्र श्री विक्रम सिंह नेगी, निवासी नौरख, पीपलकोटी (चमोली) ने कोतवाली चमोली में तहरीर दी कि उनकी ताई श्रीमती संतोषी देवी पत्नी श्री दयाल सिंह नेगी दिनांक 02 नवंबर 2025 को घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई हैं। तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में गुमशुदगी क्रमांक 11/25 के तहत मानव गुमशुदगी पंजीकृत की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने तत्काल संज्ञान लिया और पुलिस टीम को गुमशुदा महिला की शीघ्र एवं सुरक्षित बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
सोशल मीडिया की अफवाहें: CCTV फुटेज पर पुलिस का खंडन
इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक और तथ्यहीन जानकारी प्रसारित की जा रही है, जिसमें दावा किया गया कि गुमशुदा महिला को 04 नवंबर को पीपलकोटी स्थित THDC कंपनी गेट पर देखा गया। तथ्यों की पुष्टि के लिए पुलिस टीम परिजनों के साथ मौके पर पहुंची और कंपनी के सभी संबंधित CCTV फुटेज को सावधानीपूर्वक चेक किया। परिजनों ने स्पष्ट रूप से बताया कि फुटेज में दिख रही महिला गुमशुदा संतोषी देवी नहीं हैं।
एसपी चमोली ने THDC के उच्चाधिकारियों से भी बात की, जिन्होंने स्पष्ट किया कि CCTV फुटेज का बैकअप 30 दिनों तक सुरक्षित रहता है और डाटा नियमित रूप से सुरक्षित रखा जाता है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही “फुटेज डिलीट हो गई है” जैसी बातें पूरी तरह भ्रामक और असत्य हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें।
बहुआयामी सर्च अभियान: तकनीकी और मानवीय प्रयास
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महिला की फोटो और अन्य जानकारी देहरादून, ऋषिकेश सहित अन्य जनपदों से चमोली आने-जाने वाले टैक्सी एवं बस चालकों के WhatsApp ग्रुप में साझा की गई है, ताकि किसी भी चालक या नागरिक को महिला के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस तक पहुंच सके।

इसके अलावा, SDRF की टीमों को नदी किनारे सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीम परिजनों के साथ समन्वय बनाकर उनके बताए संभावित स्थानों पर सघन सर्च कर रही है। आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच, CCTV स्कैनिंग, अन्य तकनीकी माध्यमों का उपयोग, स्थानीय लोगों से पूछताछ और संभावित मार्गों पर निरंतर तलाश जारी है। गुमशुदा महिला से संबंधित जानकारी अन्य जनपदों के थाना/चौकियों और जल पुलिस को भी भेजी गई है।
सूचना देने पर त्वरित कार्रवाई
पुलिस जनसहयोग के लिए अपील कर रही है कि यदि किसी को भी उक्त महिला के बारे में कोई सूचना प्राप्त हो, तो तुरंत पुलिस को दें। गुमशुदा महिला की तलाश हेतु पुलिस का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध जानकारी को सत्यापित किए बिना साझा न करें। यह अभियान महिला की सुरक्षित बरामदगी तक अनवरत चलेगा।










