हरियाणवी और देहाती फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता व निर्माता उत्तर कुमार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। दुष्कर्म के पुराने मामले में जमानत पर चल रहे उत्तर कुमार के खिलाफ अब पीड़िता की पैरवी कर रही वकील ने धमकी और दबाव बनाने का केस दर्ज कराया है। यह नया मामला गाजियाबाद के कविनगर थाने में दर्ज किया गया है, जो क्षेत्रीय सिनेमा जगत में सनसनी फैला रहा है।
पुराने मामले का संक्षिप्त विवरण
उत्तर कुमार, जिन्हें ‘धाकड़ छोरा’ फिल्म से पहचान मिली, पर जून 2025 में शालीमार गार्डन थाने में एक 25 वर्षीय हरियाणवी अभिनेत्री ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, यौन शोषण और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। पीड़िता ने बताया कि 2020 से 2023 के बीच आरोपी ने उन्हें फिल्मों में बड़ा रोल दिलाने का लालच देकर शोषण किया। बाद में शादी से इनकार पर धमकियां दीं। इस मामले में उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था, लेकिन 47 दिन बाद वे जमानत पर रिहा हो गए
नया केस: वकील को धमकी का आरोप
सोमवार को कविनगर थाने में पीड़िता की वकील ने उत्तर कुमार और उनकी सहयोगी सोनम सेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वकील ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उन्हें फोन पर गालियां दीं, केस वापस लेने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी हत्या हो सकती है। आरोपी ने अपने गुर्गों से मुझे धमकवाना शुरू कर दिया है।”
केस BNS की धारा 352 (आपराधिक धमकी), 351(2) (आपराधिक धमकी का प्रयास) और IT एक्ट की धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अश्लील सामग्री भेजना) के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने शिकायत पर तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी का पक्ष और पुलिस कार्रवाई
उत्तर कुमार ने पहले केस में खुद का बचाव करते हुए कहा था कि पीड़िता पैसे की मांग के लिए झूठे आरोप लगा रही है। हालांकि, इस नए मामले पर अभी कोई बयान नहीं आया है। गाजियाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम धमकी की शिकायत की गहराई से जांच कर रहे हैं। आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। अगर आरोप सही पाए गए, तो सख्त कार्रवाई होगी।”
हरियाणवी सिनेमा में बढ़ते विवाद
उत्तर कुमार का जन्म 7 अक्टूबर 1973 को गाजियाबाद में ही हुआ था। उन्होंने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से ट्रेनिंग ली और ‘धाकड़ छोरा’ (2004), ‘राजी बोलजा’ जैसे हिट गानों व फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की। लेकिन हाल के वर्षों में उनके खिलाफ यौन शोषण के आरोपों ने इंडस्ट्री में बहस छेड़ दी है। विशेषज्ञों का कहना है कि क्षेत्रीय सिनेमा में ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती हैं।










