आगरा पुलिस की स्वाट टीम और थाना हरीपर्वत पुलिस को रविवार देर रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। दिल्ली और गुड़गांव से गांजा व मारफीन जैसी खतरनाक ड्रग्स लाकर आगरा में सप्लाई करने वाले दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 9 किलो 800 ग्राम गांजा, 6 पैकेट गोलीनुमा सफेद मारफीन ड्रग्स, तस्करी में इस्तेमाल की गई ह्युंडई अल्ट्रोज कार, तीन महंगे मोबाइल फोन और 70 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। जब्त मादक पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है।
कैसे पकड़े गए तस्कर?
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली-गुड़गांव से एक सफेद रंग की ह्युंडई अल्ट्रोज कार में भारी मात्रा में ड्रग्स लेकर दो तस्कर आगरा आ रहे हैं। सूचना पर स्वाट टीम व थाना हरीपर्वत पुलिस ने हरीपर्वत चौराहे के पास घेराबंदी कर दी। रात करीब 1:15 बजे आती हुई अल्ट्रोज कार को रुकवाया गया। तलाशी में कार के सीक्रेट कैविटी और डिग्गी से 9.8 किलो गांजा व 6 पैकेट मारफीन ड्रग्स बरामद हुईं। दोनों आरोपी कार में ही धर लिए गए।
गिरफ्तार अभियुक्त
मोहम्मद शाहरुख उर्फ शाहरुखी (28) पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी नगीना चौकी, थाना न्यू आगरा
रिंकू उर्फ रिंकेश (26) पुत्र रामवीर सिंह, निवासी ग्राम खेरागढ़, जिला आगरा
पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
आरोपियों ने कबूल किया कि वे पिछले 6 महीनों से दिल्ली व गुड़गांव के बड़े सप्लायरों से गांजा और मारफीन ड्रग्स लाते थे। आगरा में कॉलेज स्टूडेंट्स, पार्टी कल्चर करने वाले युवाओं और कुछ पेडलर्स को ऊंचे दामों पर सप्लाई करते थे। हर ट्रिप में 50 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा लेते थे। बरामद 70 हजार रुपये भी ड्रग्स बेचकर कमाए गए थे।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार को जब्त कर लिया गया है और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल व फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इनके ऊपरी सप्लायरों तक पहुंच बनाई जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा ने स्वाट टीम व हरीपर्वत पुलिस को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
आगरा में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर यह पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।










