दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, मकान में रखा सामान जलकर राख
ग़ाज़ियाबाद में लोनी के निठोरा रोड स्थित अमन गार्डन के पास सोमवार देर रात एक बंद मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस लोनी की टीम हरकत में आई और तुरंत दो फायर यूनिटों को मौके पर रवाना किया गया। घटना स्थल पर पहुंचकर पाया गया कि आग बिजलीघर निठोरा के पास एक बंद मकान में भयानक रूप से फैल चुकी थी।
फायर यूनिटों ने 12 हौजपाइप लगाकर मुख्य मोटर से पंपिंग कर आग बुझाई
फायर ब्रिगेड टीम को सबसे बड़ी समस्या संकरे और खराब रास्ते की वजह से हुई। घटना स्थल तक वाहन सुचारू रूप से नहीं पहुंच पा रहे थे, जिसके कारण फायरकर्मियों को करीब 12 हौजपाइप फैलाकर मुख्य मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर आग बुझाने का प्रयास करना पड़ा। टीम ने बिना समय गंवाए तेजी से काम किया और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
कई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, स्थानीय लोगों ने भी मदद की
इस दुर्घटना में सबसे राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने भी फायर टीम की मदद की और भीड़ को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद रही और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए रखी।
आग के कारणों की जांच जारी
आग लगने के बाद जब अग्निशमन विभाग ने जांच की तो पता चला कि यह मकान मोहम्मद जमशेद नाम के व्यक्ति का है, जो घटना के समय मौके पर मौजूद नहीं थे। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच जारी है और जल्द ही आग की असल वजह साफ हो जाएगी।










