लायंस क्लब दिल्ली आईपेक्स द्वारा आयोजित लायंस ओलंपियाड का प्रथम चरण आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ओलंपियाड की अंतिम परीक्षा, साइंस ओलंपियाड, का आयोजन बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। लायंस के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन अनिल कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि इस ओलंपियाड ने न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प भी विकसित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ओलंपियाड अब दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों से भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से कक्षा और विषय के अनुसार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्णिम पदक पाने वाले प्रतिभागी अगले चरण के लिए चयनित होंगे।
बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष आहूजा ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ओलंपियाड में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और लगन के साथ पांचों विषय कंप्यूटर, सामान्य ज्ञान, अंग्रेज़ी, गणित और विज्ञान—की परीक्षाओं में कक्षा 6 से कक्षा 10 के 551 विद्यार्थियों भाग लिया।
ओलंपियाड की ये प्रतियोगिताएं बच्चों को उनके शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास के लिए प्रेरित करती हैं। प्रधानाचार्या ने यह भी कहा कि इस ओलंपियाड के दौरान विद्यार्थियों में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, सेल्फ प्रेजेंटेशन, और समस्या समाधान की क्षमता का भी विकास हुआ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उनके विद्यालय के छात्र-छात्राएं दूसरे चरण में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।क्लब की उपाध्यक्ष लायन सुनीता अग्रवाल ने बताया की लायन्स क्लब फाउंडेशन द्वारा प्रथम चरण में पूरे भारत वर्ष को सात क्षेत्रों में विभाजित कर विभिन्न स्कूलों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के चेयरमैन श्री योगेश अरोड़ा जी ने ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए शिक्षकों, छात्रों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह ओलंपियाड बच्चों को उनके भविष्य के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने छात्रों को उनकी मेहनत और लगन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में लायन अध्यक्ष शैलेंद्र मोहन ने इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन, शिक्षिकाओं तथा लायंस साथियों का धन्यवाद किया जिनके सामूहिक सहयोग से ये प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
इस अवसर पर विद्यालय की श्वेता गुप्ता, हिमानी, चंचल एवं चारू का भी विशेष रूप से धन्यवाद किया गया, जिन्होंने ओलंपियाड के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आज निम्न लायन साथियों ने उपस्थिति होकर परीक्षा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया:
लायन शैलेंद्र मोहन,लायन सुनीता अग्रवाल, लायन सुभाष धानुका, लायन राम निवास सिंघल, लायन अनिल कुमार गुप्ता, लायन मनोज अग्रवाल, लायन कल्पना गुप्ता, लायन पारुल मिश्रा, लायन उमेश चंद्र गुप्ता एवं लायन अनूप गुप्ता।










