ग़ाज़ियाबाद। धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कन्नपुर में रहने वाले ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर 23 साल की गर्भवती नवविवाहिता ने मायके में फांसी आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम नेहा (23) पुत्री अशोक कुमार, निवासी गांव नायफल, थाना वेव सिटी, जिला गाजियाबाद बताया गया है।

परिवार बोला—दहेज लोभियों ने जिंदगी छीन ली
परिजनों का आरोप है कि शादी में बुलेट मोटरसाइकिल दी गई थी, लेकिन ससुराल वाले लगातार कार की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर नेहा को बेरहमी से पीटा जाता था। पूरा शरीर नीला पड़ जाता था। कुछ दिन पहले भी धौलाना थाने में समझौता कराया गया था और नेहा को फिर ससुराल भेजा गया था, लेकिन मारपीट बंद नहीं हुई। मजबूरन वह फिर मायके लौट आई थी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, ससुराल वाले फरार
मंगलवार को जब सब परिजन काम पर गए हुये थे तो नेहा ने अपने मायके नायफल में ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। वह 8 महीने की गर्भवती थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है।
पिता अशोक कुमार की तहरीर पर केस दर्ज—न्याय की मांग तेज
मृतका के पिता अशोक कुमार ने बताया कि बार-बार मारपीट और दहेज की मांग के चलते उनकी बेटी ने यह कदम उठाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ससुराल पक्ष के लोग फरार बताए जा रहे हैं।परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं।









