Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

810400
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

शीघ्र कार्यवाही ! बद्रीनाथ पुलिस की मुस्तैदी से यात्री को मिला खोया हुआ कैश और सामान

BPC News National Desk
2 Min Read
बद्रीनाथ पुलिस की मुस्तैदी से यात्री को मिला खोया हुआ कैश और सामान

सूचना के अनुसार अंकित अग्रवाल निवासी आजादपुर, दिल्ली बद्रीनाथ धाम की यात्रा के दौरान जब आईएसबीटी बद्रीनाथ बस स्टैंड क्षेत्र में थे, तो जल्दबाजी में वे अपना एक महत्वपूर्ण बैग गाड़ी में ही भूल गए। इस बैग में ₹10,000/- (दस हजार रुपये) की नगदी के साथ-साथ एक पावर बैंक और अन्य आवश्यक वस्तुएं थीं। जब उन्हें सामान गुम होने का एहसास हुआ, तो उन्होंने बिना देर किए बद्रीनाथ पुलिस चौकी पर सूचना दर्ज कराई।

देवभूमि की पुलिस सच्ची सेवक है

यात्री की चिंता को समझते हुए बद्रीनाथ पुलिस ने संवेदनशीलता और दक्षता का प्रदर्शन किया। तत्काल ही, अ0उ0नि0 मुकेश कुमार और कां0 विजय राणा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

टीम ने तत्परता दिखाते हुए, यात्री द्वारा बताए गए संभावित स्थानों और बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। उनकी मेहनत रंग लाई और कुछ ही समय के भीतर, श्री अग्रवाल का गुमशुदा बैग उसकी पूरी सामग्री और नगदी के साथ सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

मुकेश कुमार और विजय राणा की ईमानदारी की सराहना

गुम हुआ कैश और सामान वापस पाकर श्री अंकित अग्रवाल की आँखें नम हो गईं। उन्होंने बद्रीनाथ पुलिस के जवानों- अ0उ0नि0 मुकेश कुमार और कां0 विजय राणा की ईमानदारी, सेवाभाव, और मानवता की जमकर प्रशंसा की।श्री अग्रवाल ने कहा, “₹10,000/- की नगदी मिलना एक बात है, लेकिन जिस ईमानदारी और तेजी से पुलिस ने काम किया, उसने मेरा दिल जीत लिया है। बद्रीनाथ पुलिस सचमुच देवभूमि के सच्चे सेवक हैं।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *