देहरादून: ADG क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर ने पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
राजधानी देहरादून में बढ़ते ट्रैफिक जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (क्राइम एंड लॉ एंड ऑर्डर) ने आज पुलिस लाइन स्थित पुलिस मुख्यालय में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा गोष्ठी की। गोष्ठी में ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए आठ बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।

मुख्य निर्देश इस प्रकार हैं:
शराब पीकर गाड़ी चलाने और ओवरस्पीडिंग पर सख्ती
ड्रंक एंड ड्राइव व ओवरस्पीडिंग के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाए। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष फ्लाइंग स्क्वॉड गठित की जाएंगी, जो विशेष रूप से रात के समय अलग-अलग स्थानों पर रैंडम चेकिंग करेंगी। पकड़े गए चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए तुरंत रिपोर्ट भेजी जाए।
फोर्स की नियमित ब्रिफिंग और मॉनिटरिंग
सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और ट्रैफिक निरीक्षक अपनी फोर्स को रोज ड्यूटी से पहले ब्रिफ करें और साप्ताहिक समीक्षा कर कर्मचारियों को प्रोत्साहित करें।
पीक ऑवर्स में थाना प्रभारी खुद सड़क पर उतरें
यातायात दबाव वाले क्षेत्रों में पीक ऑवर्स के दौरान थाना प्रभारी स्वयं भ्रमणशील रहें और जाम के कारणों का पता लगाकर प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। जाम होने पर संबंधित थाना प्रभारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय होगी।
बेसमेंट पार्किंग का दुरुपयोग बंद हो
जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने बेसमेंट पार्किंग को गोदाम बना रखा है, उन्हें चिह्नित कर पार्किंग फिर से चालू कराई जाए। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ संबंधित विभागों से समन्वय कर कार्रवाई की जाए।
नो-वेंडिंग जोन सख्ती से लागू हों
नगर निगम द्वारा चिह्नित नो-वेंडिंग जोन में बोर्ड लगवाए जाएं और फुटपाथी दुकानदारों-ठेलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। सभी बॉटलनेक पॉइंट्स पर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं और नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन से नियमित टो किया जाए।
आमजन से संवाद बढ़ाया जाए
ट्रैफिक पुलिस हर महीने आम नागरिकों के साथ गोष्ठियां करे, उनकी समस्याएं सुने और समाधान करे। साथ ही पुलिस की कार्रवाइयों की जानकारी भी जनता तक पहुंचाई जाए।
रैलियों-जुलूसों की रियल-टाइम जानकारी
किसी भी आयोजन की सूचना तुरंत सोशल मीडिया, एफएम रेडियो और अन्य माध्यमों से प्रसारित की जाए, ताकि लोग वैकल्पिक मार्ग चुन सकें।
सड़क खोदने के काम केवल रात में
पीडब्ल्यूडी, यूपीसीएल, जल संस्थान आदि विभागों के निर्माण कार्यों में समन्वय स्थापित कर एक साथ करवाए जाएं और दिन के समय सड़कें खोदने पर पूरी तरह रोक लगे। निर्माण कार्य केवल रात में ही हों।
गोष्ठी में निदेशक यातायात श्री एन.एस. नपलच्याल, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून श्री अजय सिंह सहित जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी थाना प्रभारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।
ADG महोदय ने स्पष्ट कहा, “देहरादून की यातायात व्यवस्था अब और लचर नहीं चलेगी। जनता को राहत देना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही तय की जाएगी।”










