देहरादून : एलिवेटेड रोड पर कार-बाइक की भिड़ंत में बिहार के 22 साल के युवक शिवम की मौत
देहरादून को दिल्ली से जोड़ने वाले महत्वाकांक्षी दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात एक भयानक सड़क हादसे ने सबको हिला कर रख दिया। एलिवेटेड हिस्से पर तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में बिहार के 25 वर्षीय युवक शिवम की अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा रात करीब 11:45 बजे मंगलौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर हुआ। पुलिस के अनुसार, बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले शिवम कुमार अपनी बाइक (यूपी-14 AX 7410) से देहरादून की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार (यूके-07 AF 1711) से उसकी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और शिवम सड़क पर दूर जा गिरा। कार का आगे का हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद कार चालक ने स्वयं शिवम को गंभीर हालत में उठाया और तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम के सिर और छाती पर गहरी चोटें आई थीं।
शिवम अपने परिवार में इकलौता बेटा था और देहरादून में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिजनों को सूचना भेजी गई है। बिहार से रोते-बिलखते मां-बाप और बहन देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।
नया बना एक्सप्रेस-वे जहां यात्रा के समय को कम करने का वादा कर रहा था, वहीं लगातार हो रहे हादसे अब चिंता का सबब बनते जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऊंची एलिवेटेड रोड पर लाइटिंग की कमी और स्पीड लिमिट का पालन न होने से ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं।










