मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के गांव हुसैनपुर में एक अनस नाम के युवक ने बुधवार को पुलिस से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली गंभीर हालत में युवक को पहले बुढ़ाना अस्पताल ले जाया गया वह ज्यादा हालत खराब होने के चलते बुढाना से युवक को मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन युवक की ज्यादा हालत गंभीर होने के चलते युवक को मुजफ्फरनगर से दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर किया गया जिसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है
सोशल मीडिया पर वायरल युवक का वीडियो
घायल अवस्था में ही युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अनस नाम का युवक बुढाना कोतवाली पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहा है अनस का आरोप है कि पुलिस कर्मियों के द्वारा उससे 500000 रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी
अनस का यह भी कहना है कि उसे पुलिस के द्वारा पहले फट्टे से पीटा गया और यह कहा गया कि तेरे पैर में गोली मारेंगे, अनस ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मुझे ₹50000 लेकर छोड़ा था।
वायरल वीडियो में युवक साफ-साफ कहता नजर आ रहा है कि बुढ़ाना थाना की पुलिस ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है पुलिस ने मेरे बहुत फट्टे बजाए हैं
वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले की विभागीय जांच एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंप दी है
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अनस का इलाज दिल्ली में चल रहा है और हर संभव है कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है वायरल वीडियो और उसमें लगे आरोपों को उन्होंने गंभीर बताते हुए कहा है कि एसएसपी सर द्वारा एक विभागीय जांच मेरे को सौंप दी गई है जिसमें निष्पक्षता पूर्वक सभी तथ्य को गंभीरता पूर्वक जांच की जाएगी और यदि कोई भी कर्मी किसी भी प्रकार से दोषी सामने आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बड़ा सवाल यह है कि पुलिस से प्रताड़ित होकर आखिर युवा आत्मदाह करने पर क्यों हो रहे मजबूर
कुछ दिन पूर्व बुढ़ाना से एक मामला और ऐसे ही सामने आया था जिसमें एक छात्र के द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल वह पुलिस से प्रताड़ित होकर आत्मदाह कर लिया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी वह मामला अभी ठंड भी नहीं हुआ कि बुढाना क्षेत्र में पुलिस से प्रताड़ित होकर एक युवक ने फिर आत्मदाह कर लिया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है आखिर युवक पुलिस से परेशान होकर क्यों कर रहे आत्मदाह, पुलिस से प्रताड़ित युवकों के लिए क्या आखिरी समाधान आत्मदाह ही बचा है











