रेड क्रॉस में चल रहे चुनावी गतिरोध को सुलझाने के लिए रेड क्रॉस प्रदेश मुख्यालय से चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में श्री अरुण कुमार सिंह (कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश ) गाजियाबाद पहुंचे l
सदस्यता सूची में 38 नाम दो बार, जांच की मांग
विकास भवन स्थित दुर्गावती सभागार में आयोजित चुनाव पूर्व समीक्षा बैठक में पाया गया कि रेड क्रॉस गाज़ियाबाद सचिव द्वारा सत्यापित सूची में 38 नाम दो दो बार लिखे हुए हैं , जिस पर बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने घोर आपत्ति दर्ज करायी और उचित जांच की मांग की l सचिव किरण गर्ग द्वारा पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराए गए सदस्यता आवेदन फार्म पर बहुत गंभीर खामियां पायी गयी l अधिकतर फार्म पर आवेदक के हस्ताक्षर ही नहीं थे , प्रस्तावक का नाम नहीं था और दिनांक तक नहीं थी, जिसको अरुण सिंह ने गंभीरता से लिया और सभी फार्म की कॉपी कराकर ली l
116 आजीवन सदस्यों को मताधिकार से वंचित करने का आरोप
सचिव व उनके पति उपसभापति द्वारा 116 आजीवन सदस्यों को सदस्यता सूची में से हटा कर मत प्रयोग के अधिकार से वंचित कर दिया गया , जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने आपत्ति दर्ज की ओर सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की और उचित सूची की मांग की ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जा सके l
सदस्य एम सी गौर ने बताया कि एक संरक्षक व एक उप संरक्षक का नाम सदस्यता शुल्क देने के भुगतान साक्ष्य देने के बावजूद भी सदस्यता सूची में नहीं जोड़ा गया l धवल गुप्ता ने बताया कि सभापति द्वारा दिए गए सदस्यता आवेदन पत्रों को बहाना बनाकर अस्वीकृत कर दिया गया जो रेड क्रॉस के हित में नहीं था और रेडक्रॉस की सदस्यता वृद्धि में कोई भी सदस्य या अधिकारी अवरोध उत्पन्न नहीं कर सकता l
सभापति द्वारा उठाए गए परिवारवाद के प्रश्न में चुनाव पर्यवेक्षक ने स्पष्ट किया कि एक ही परिवार के कई लोग रेड क्रॉस की संचालन समिति में नहीं हो सकते l
निर्णय सुरक्षित, प्रदेश स्तर से होगी अंतिम मंजूरी
चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा सभी उपस्थित जनों को प्रोत्साहित करते अधिक से अधिक सेवा कार्य करने के लिए आह्वान किया तथा उपस्थित सदस्यों से आश्वासन लिया कि सभी लोग रेड क्रॉस के सेवा कार्यों का विस्तार करें और सदस्यता वृद्धि पर निरंतर प्रयास करते रहें l चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि बैठक का निर्णय सुरक्षित रख लिया गया है कोई निर्णय नहीं लिया गया है कोई भी निर्णय भारतीय रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के सभापति श्री बृजेश पाठक जी उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य अधिकारियों से मंत्रणा के बाद ही लेने के बाद जिलाधिकारी / अध्यक्ष रेड क्रॉस गाजियाबाद को सूचित किया जाएगाl
सदस्यता सूची में विसंगतियों व अन्य त्रुटियों का प्रश्न सभापति द्वारा उठाया गया था जिसका जवाब न तो सचिव के पास था और ना ही उनके पति/उपसभापति ही दे पाए l
बैठक के अंत में गाजियाबाद की टीम द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक श्री अरुण कुमार सिंह व उनके सहयोगी श्री संजय त्रिपाठी का राजेश गर्ग, एम. सी. गौड़, आर डी शर्मा, विजय नामदेव, राकेश चतुर्वेदी, गौरव त्यागी, राजीव पुंडीर, सुरेंद्र शर्मा, सीमा भसीन, रिचा सूद, राजीव गर्ग, प्रियंका शर्मा, अश्विनी शर्मा, डीसी बंसल, राकेश गुप्ता, डॉ विनम गोयल, प्रीतम लाल, वंदना चौधरी, ममता गुप्ता, मोहित खंडेलवाल, राकेश शर्मा, सुमित कुमार, प्रदीप गर्ग, डॉ दिनेश बालिगा, डॉ शील वर्मा, पूनम शर्मा, अरुण गुप्ता, नवीन शर्मा, दिव्य गर्ग, राजेश गुप्ता, किरण गर्ग व अनिल गर्ग द्वारा सामूहिक रूप से अंग वस्त्र ओढ़ा कर श्री राम छवि का सम्मान प्रतीक देकर अभिनंदन किया है l
कार्यक्रम के समापन पर सभापति सुभाष गुप्ता ने सभी उपस्थित सदस्यों का व प्रदेश से आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए रेड क्रॉस गाजियाबाद के बैनर तले उत्तम सेवा का आश्वासन दियाl











