मेरठ के महिला थाना परिसर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब रेप पीड़िता युवती ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पीड़िता न्याय की गुहार लेकर महिला थाने पहुंची थी, लेकिन वहां अंदर ही उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
दो महीने से परेशान, पहले भी SSP कार्यालय के चक्कर काट चुकी
पीड़िता ने बताया कि वह मूल रूप से बांदा जिले की रहने वाली है और वर्तमान में मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरुखेड़ा इलाके में रह रही है। उसका आरोप है कि पिछले दो महीनों से वह लगातार मानसिक तनाव में है और उसके साथ गंभीर शोषण हुआ है। उसने दो बार पहले भी एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
जहरीला पदार्थ साथ लेकर आई थी पीड़िता
सूत्रों के अनुसार युवती अपने साथ एक बोतल लेकर आई थी, जिसमें वही जहरीला पदार्थ था जिसे उसने बाद में पी लिया। जहर सेवन के बाद उसे चक्कर आए और उल्टियां शुरू हो गईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों का बयान
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि युवती की हालत गंभीर थी और उसने संभवतः कोई जहरीला पदार्थ निगला था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी निगरानी जारी है।
सवालों के घेरे में पुलिस व्यवस्था
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि जब एक रेप पीड़िता बार-बार शिकायत करती है, तो उसे समय रहते न्याय क्यों नहीं मिल पाता? पीड़िता का यह कदम सिस्टम की असंवेदनशीलता को उजागर करता है।










