फिर एक बार देश का सबसे प्रदूषित शहर बना गाजियाबाद
गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी के स्तर पर पहुंच गई है। शहर का समग्र AQI 419 दर्ज हुआ, जो “सीवियर” श्रेणी में आता है। इन्दिरपुरम में AQI 392, लोनी में 450 और संजय नगर में 416 रिकॉर्ड किया गया।
जिससे पूरे शहर में हवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत, गले में जलन और आंखों में खुजली की शिकायतें बढ़ रही हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी खराब हवा स्वस्थ लोगों को भी प्रभावित कर सकती है, जबकि जिन लोगों को पहले से सांस या हृदय से जुड़ी बीमारी है, उनके लिए यह बेहद खतरनाक है।
बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को घर में रहने और बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी बढ़ते AQI स्तर को देखते हुए प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए संबंधित विभागों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं।
इससे पहले गाजियाबाद 17 और 19 नवंबर को भी प्रदूषित शहरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गया था. 17 नवंबर को प्राइवेट एक्यूआई मॉनीटर एजेंसियों ने यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 800 से भी ऊपर दर्ज किया था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि यह शहर सबसे प्रदूषित शहर क्यों बन गया










