जनपद टिहरी के थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक निजी रूट परमिट बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा ऋषिकेश–चंबा मार्ग के बेहद खतरनाक मोड़ों वाले क्षेत्र में हुआ, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
बस में सवार थे 40 से 45 यात्री
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में 40 से 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकतर स्थानीय निवासी और कुछ तीर्थयात्री शामिल थे। बस हिंडोलाखाल की ओर जा रही थी, तभी अचानक नियंत्रण खोने से यह खाई में गिर गई।
SDRF की 5 टीमें मौके पर, युद्धस्तर पर रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलते ही SDRF ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 5 टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया:
-
पोस्ट कोटी कॉलोनी, देहरादून
-
पोस्ट ढालवाला, ऋषिकेश
-
वाहिनी मुख्यालय, जॉलीग्रांट
इसके अलावा एक टीम पहले से ही मौके पर मौजूद थी जिसने तुरंत रेस्क्यू शुरू कर दिया। जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड, 108 एम्बुलेंस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर तैनात हैं।
अब तक 15 घायल सुरक्षित, कई की हालत गंभीर
अब तक 15 से अधिक यात्रियों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। रस्सियों और स्ट्रेचर की मदद से घायलों को ऊपर लाया जा रहा है और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

SDRF कमांडेंट का बयान
SDRF कमांडेंट नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा:
“खाई काफी गहरी और ढलान वाली है, इसलिए बचाव कार्य सावधानी से किया जा रहा है। घायलों को प्राथमिकता के आधार पर निकाला जा रहा है। फिलहाल किसी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।”
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, हरसंभव मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर इलाज और राहत कार्यों के लिए प्रशासन को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी टिहरी ने भी घटनास्थल पर कैंप कर लिया है और मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं।
स्थानीय लोग भी कर रहे सहयोग
रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं। अंधेरा होने से पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।










