मेरठ रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) कलानिधि नैथानी ने बुधवार को हापुड़ जिले का औचक दौरा कर कानून-व्यवस्था और पुलिस थानों की व्यवस्थाओं का सख्त निरीक्षण किया। पुलिस लाइन से लेकर थाना धौलाना तक उनकी पैनी नजर खामियों पर रही, जिससे पुलिसकर्मियों में हड़कंप की स्थिति बन गई।
पुलिस लाइन में अनुशासन और प्रशिक्षण पर विशेष जोर
डीआईजी ने सबसे पहले पुलिस लाइन पहुंचकर परेड का निरीक्षण किया, बैरकों की साफ-सफाई देखी और प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा:
“अनुशासन और फिटनेस ही पुलिस की पहचान है। आने वाले त्योहारों को देखते हुए हर कर्मी को चुस्त-दुरुस्त रहना होगा।”
थाना धौलाना में रिकॉर्ड की गहन जांच
इसके बाद डीआईजी थाना धौलाना पहुंचे, जहां मालखाना, केस डायरी, हिस्ट्रीशीट, जीडी रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और साफ-सफाई की बारीकी से जांच की गई। कुछ अभिलेखों में कमियां पाई जाने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई।

फरियादियों की सुनवाई को प्राथमिकता के निर्देश
डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए:
-
कोई भी फरियादी थाने से निराश न लौटे
-
संज्ञेय अपराधों में तत्काल मुकदमा दर्ज हो
-
महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की शिकायतों को प्राथमिकता मिले
-
सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय रहें
अचानक दौरे से थानों में हलचल
डीआईजी का दौरा पूर्णतः गोपनीय था। उनके पहुंचते ही पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई और रजिस्टरों की जांच व फाइलों की व्यवस्था युद्धस्तर पर शुरू हो गई।
दौरे के अंत में डीआईजी ने एसपी हापुड़ डॉ. दीपक भूक्या और सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
स्थानीय जनता ने इस औचक निरीक्षण की सराहना की और उम्मीद जताई कि इससे पुलिस व्यवस्था और अधिक पारदर्शी व प्रभावी होगी।











