देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के कालूवाला-धन्याडी मार्ग पर शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब जंगल से निकलकर आए एक हाथी ने स्कूटी पर सवार परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में 16 वर्षीय किशोर कृणाल थापा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसके माता-पिता घायल हो गए।
मृतक कृणाल थापा, पुत्र कमल थापा, वार्ड नंबर 7 कोठारी मोहल्ला, जॉली ग्रांट का निवासी था। वह अपने माता-पिता के साथ स्कूटी पर कहीं जा रहा था। शाम करीब 6 बजे अचानक एक हाथी सड़क पर आ गया और स्कूटी पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर कृणाल को सूंड से उठाकर ज़मीन पर पटक दिया।
गंभीर रूप से घायल किशोर को तत्काल हिमालयन अस्पताल जॉली ग्रांट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमले में घायल माता-पिता की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर हाथियों का आतंक लंबे समय से बना हुआ है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि सड़क मार्ग पर हाथियों की आवाजाही को रोकने के लिए तत्काल ठोस सुरक्षा व्यवस्था की जाए और क्षेत्र में बैरिकेडिंग व चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
कृणाल की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और पड़ोस में सन्नाटा पसरा हुआ है। यह घटना एक बार फिर मानव-वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर करती है।










