गाजियाबाद जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने जिले में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) 2025 प्रक्रिया को लेकर मीडिया को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची को शुद्ध, स्वच्छ और अद्यतन बनाने के उद्देश्य से यह अभियान 27 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 28 नवंबर 2025 तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।
घर-घर जाकर BLO करा रहे हैं सत्यापन
उन्होंने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर निम्नलिखित फॉर्म भरवा रहे हैं:
-
फॉर्म-6: नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु
-
फॉर्म-7: मृत या अपात्र मतदाताओं का नाम हटाने हेतु
-
फॉर्म-8: विवरण में सुधार के लिए
-
फॉर्म-8A: पता परिवर्तन के लिए
जिलाधिकारी द्वारा बताए गए प्रमुख बिंदु
-
18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।
-
मृत, स्थानांतरित व डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं।
-
नाम, पता व फोटो सुधार के लिए फॉर्म-8 भरा जा रहा है।
-
जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में BLO सक्रिय हैं।
ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
नागरिक अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर या voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिलाधिकारी ने अपील की कि जो युवा 1 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे अग्रिम रूप से फॉर्म-6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें ताकि आगामी चुनावों में उन्हें मतदान का अधिकार प्राप्त हो सके।
उन्होंने जानकारी दी कि अब तक जिले में हजारों नए मतदाताओं के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि सैकड़ों संशोधन और नाम विलोपन के आवेदन भी स्वीकार किए जा चुके हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2026 को किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के अंत में जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों, मीडिया और आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।










