टनकपुर स्थित परिवहन निगम कार्यशाला में नीलामी हेतु खड़े वाहनों के पार्ट्स चोरी करने के मामले में कोतवाली टनकपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। प्रभावी विवेचना और ठोस साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने दोनों अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई है।
चोरी करते समय छोड़ गए पार्ट्स, मौके से हुई बरामदगी
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने चोरी के दौरान वाहन के महत्वपूर्ण पार्ट्स उखाड़ लिए थे, लेकिन पकड़ के डर से फरार होते समय उन्हें मौके पर ही छोड़ गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निम्न पार्ट्स बरामद किए:
-
इंजन फैन
-
रेडियेटर
-
एयर फिल्टर पाइप
-
टर्बो चार्जर
-
गियर लीवर
-
ऑयल फिल्टर
24 घंटे में गिरफ्तारी, चार्जशीट दाखिल
कोतवाली टनकपुर पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों की पहचान कर 24 घंटे के भीतर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुकदमे की प्रभावी विवेचना करते हुए आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
न्यायालय का फैसला
न्यायालय ने अपराध सिद्ध पाए जाने पर दोनों अभियुक्तों को:
-
03-03 माह का साधारण कारावास
-
₹1000-₹1000 का अर्थदंड
से दंडित किया।
BNS के तहत सख्त और त्वरित न्याय का संदेश
यह कार्रवाई दर्शाती है कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत चोरी जैसे अपराधों पर पुलिस और न्याय प्रणाली द्वारा त्वरित, सटीक और प्रभावी न्याय सुनिश्चित किया जा रहा है। इससे अपराधियों में भय और आम जनता में कानून के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है।
टनकपुर पुलिस की इस तत्परता को स्थानीय नागरिकों ने सराहा है और इसे कानून-व्यवस्था के लिए एक सकारात्मक संदेश बताया है।










