जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और सुरक्षा उपायों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में एयरफील्ड पर्यावरण प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर दायरे में पक्षियों, वन्यजीवों, कूड़ा-करकट और अवैध गतिविधियों से उत्पन्न सुरक्षा जोखिमों के समाधान पर विस्तृत चर्चा हुई।
डीएम बोले — एयरपोर्ट विस्तार राज्य की प्राथमिकता, बाधा बर्दाश्त नहीं
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट कहा कि:
“एयरपोर्ट विस्तारीकरण मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकताओं में है। किसी भी प्रकार की बाधा स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रभावितों को मुआवजा तत्काल दिया जाए।”
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट के विस्तार से—
-
राज्य की आय में वृद्धि,
-
स्थानीय युवाओं को रोजगार,
-
पर्यटन को बढ़ावा,
-
और उत्तराखंड की संस्कृति को वैश्विक पहचान
—जैसे महत्वपूर्ण लाभ मिलेंगे।
डंपिंग यार्ड पर सख्ती — ‘ट्रामेल और पोकलैंड खरीदे बिना कोई प्रस्ताव पास नहीं’
डीएम ने डोईवाला नगर पालिका को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा:
-
केशवपुरी डंपिंग यार्ड में जमा कचरा तुरंत हटाया जाए
-
ट्रामेल और पोकलैंड मशीनें तुरंत खरीदी जाएँ
-
जब तक मशीनें खरीदी नहीं जातीं, पालिका का कोई भी प्रस्ताव स्वीकृत नहीं होगा
-
डंपिंग साइट को टिन शेड से कवर किया जाए
-
कूड़े का निस्तारण रफ्तार से किया जाए
साथ ही उन्होंने एसडीएम डोईवाला को निर्देशित किया कि:
डंपिंग यार्ड को शिफ्ट करने हेतु एक सप्ताह में नई सरकारी भूमि चिन्हित की जाए।
बर्ड हिट रोकथाम पर कड़ी निगरानी
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड स्ट्राइक का मुख्य कारण है—
-
एयरपोर्ट के नजदीक कचरा डंपिंग
-
मांस की दुकानें
-
ऊँचे पेड़
-
अनियमित निर्माण
इस पर डीएम ने क्षेत्र में सभी दुकानों, होटल-रेस्टोरेंट की जांच कर वैध कचरा निस्तारण अनिवार्य करने के निर्देश दिए।
नालों की सफाई और जल निकासी पर त्वरित कार्यवाही
एयरपोर्ट परिसर के अंदर और बाहर स्थित नालों की क्षमता में अंतर की शिकायत पर डीएम ने सिंचाई विभाग को:
-
त्वरित निरीक्षण
-
नालों की सफाई
-
जल निकासी व्यवस्था सुधार
के आदेश दिए।
बैठक में शामिल अधिकारी
-
अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा
-
एसडीएम अपर्णा धौड़ियाल
-
विमानपत्तन निदेशक बी.सी.एच. नेगी
-
उप महाप्रबंधक अमित जिंदल
-
उप महाप्रबंधक अनिल मस्ताना
-
प्रबंधक शुभम वत्स
-
ईओ एल.एल. शाह
-
निरीक्षक सचिन सिंह रावत, कुलदीप खत्री आदि










