Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812894
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

हरिद्वारः सरस्वती विद्या मंदिर के सामने दिनदहाड़े लाठी-डंडों से खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल

BPC News National Desk
3 Min Read

हरिद्वार, 08 दिसंबर। पवित्र नगरी हरिद्वार में रविवार दोपहर अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब मायापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ठीक सामने सड़क पर दो गुटों के बीच लाठी-डंडों से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। कुछ ही सेकंड में सड़क रणक्षेत्र में तब्दील हो गई और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर बेरहमी से टूट पड़े।

2:30 बजे हुआ विवाद, कहासुनी से शुरू होकर लाठीचार्ज में बदला मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब 2:30 बजे दोनों समूहों में मामूली कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई।
कुछ ही क्षणों में दोनों तरफ से लाठियां, डंडे और रॉड चलने लगे।

राहगीर, दुकानें और आसपास मौजूद लोग डरकर भागने लगे। इस दौरान कई लोग चोटिल भी हुए।

2–3 मिनट का पूरा घटना वीडियो वायरल

घटना का 2–3 मिनट का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि—

  • एक पक्ष दूसरे व्यक्ति को घेरकर लगातार लाठियां बरसा रहा है

  • दूसरा पक्ष भी जमकर मुकाबला कर रहा है

  • सड़क के बीचोंबीच हथियारों से खुली मारपीट हो रही है

पुलिस के पहुंचने तक यह हिंसक संघर्ष जारी रहा।

पुलिस पहुँची, दोनों पक्षों को खदेड़कर स्थिति संभाली

सूचना मिलने पर नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेश रावत भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे।
पुलिस ने दोनों गुटों को खदेड़कर किसी तरह स्थिति नियंत्रित की।
घटनास्थल से कई लाठियां और डंडे बरामद किए गए।

आरोपियों की पहचान शुरू—वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज

कोतवाल राकेश रावत ने बताया:

“वीडियो और कई प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। किसी को बक्शा नहीं जाएगा।”

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश सामने आ रही है।
हालाँकि अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है।

पुलिस स्वत: संज्ञान लेते हुए वीडियो के आधार पर केस दर्ज कर रही है।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लोग पूछ रहे हैं—

  • दिनदहाड़े मुख्य सड़क पर इतनी बड़ी मारपीट कैसे हो गई?

  • पुलिस को मौके पर पहुँचने में देर क्यों लगी?

पुलिस बोली—जल्द होंगी गिरफ्तारियाँ

फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी है और दावा किया है कि—
“सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *