Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812996
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

वीवीआईपी दौरे को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने कसी कमर: अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने खुद संभाली कमान

BPC News National Desk
2 Min Read

गाजियाबाद, 08 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आज होने वाले कई वीवीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनज़र गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता और व्यापक इंतज़ाम कर लिए हैं।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं यातायात) श्री आलोक प्रियदर्शी सुबह से ही स्वयं मोर्चे पर डटे रहे और सुरक्षा तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की।

गाजियाबाद वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था

दोनों कार्यक्रम स्थलों का गहन निरीक्षण

श्री प्रियदर्शी ने पुलिस बल, ट्रैफिक यूनिट, पीएसी और आरएएफ कर्मियों को विस्तृत ब्रीफिंग देने के बाद—

  • सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज (मायापुर)

  • PWD निरीक्षण भवन सभागार (चौधरी मोड़)

दोनों प्रमुख स्थलों पर जाकर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया।

गाजियाबाद वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर रही खास नजर

  • वीवीआईपी रूट पर बैरिकेडिंग और वैकल्पिक डायवर्जन

  • कार्यक्रम स्थल के आसपास पार्किंग और पुलिस बल की तैनाती

  • प्रवेश एवं निकास द्वारों पर मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम, हैंड-हेल्ड स्कैनर

  • छतों पर स्नाइपर और QRT (क्विक रिस्पॉन्स टीम)

  • एंटी-सैबोटाज चेकिंग, बम डिस्पोज़ल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड

  • एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और बचाव वाहनों की स्टैंडबाई तैनाती

पुलिसकर्मियों को दिए सख्त निर्देश

एडीशनल CP ने सभी पुलिसकर्मियों से कहा:

  • कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइंट से ना हटे

  • हर वाहन और हर व्यक्ति की पूरी चेकिंग हो

  • ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन को पहले से प्रभावी रखे

  • आम जनता को कम से कम असुविधा सुनिश्चित की जाए

ग्रीन कॉरिडोर और ट्रैफिक प्रबंधन

पुलिस सूत्रों के अनुसार:

  • मुख्यमंत्री के काफिले के लिए हाईवे से मायापुर तक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है

  • डिप्टी CM के रूट पर भी अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी बढ़ाई गई है

  • प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त क्रेन, ट्रैफिक पुलिस और तैनात टीमें लगी हैं

“जीरो एरर पॉलिसी” पर हो रहा काम—एडीशनल CP

श्री आलोक प्रियदर्शी ने कहा:
“वीवीआईपी ड्यूटी में जीरो एरर पॉलिसी अपनाई जा रही है। सुरक्षा के साथ-साथ आम जनता की सुविधा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।”

उन्होंने बताया कि दोनों कार्यक्रम शाम तक शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद ही पुलिस बल को राहत मिलेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *