Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812996
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

पहचान बताओ ढाई लाख का इनाम पाओ

BPC News National Desk
3 Min Read

बुलंदशहर, 08 दिसंबर। साइबर ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने आरोपित साइबर ठग की पहचान बताने वाले को ₹2.5 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। पीड़ित की यह घोषणा बुलंदशहर साइबर सेल प्रभारी राम खिलाड़ी यादव की मौजूदगी में कराई गई।

पीड़ित ने अपनी पहचान उजागर न करने की इच्छा जताई है और कहा कि आरोपी का वीडियो सार्वजनिक किया गया है ताकि कोई व्यक्ति यदि उसे पहचानता हो तो तुरंत साइबर सेल को सूचना दे सके। पीड़ित ने दावा किया कि पहचान बताने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

2024 में फ्रॉड कॉल से शुरू हुआ मामला

पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2024 में उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उनकी “लॉटरी लगी है” और रकम प्राप्त करने के लिए उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत है।

पीड़ित के अनुसार, इस लालच में उनसे पहले कुछ धनराशि रजिस्ट्रेशन के नाम पर ले ली गई। उसके बाद आरोपी ने किसी तरह उनके बैंक खाते तक पहुंच बनाकर खाते में मौजूद लाखों रुपये निकाल लिए

ठग का वीडियो जारी, पहचान बताने पर इनाम

पीड़ित द्वारा साझा किया गया वीडियो कथित साइबर ठग का है, जिसमें उसका चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
पीड़ित से प्राप्त जानकारी के अनुसार:

  • ठग की पहचान बताने वाले को ₹2.5 लाख इनाम

  • पहचान बताने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय

  • सूचना सीधे साइबर सेल द्वारा दिए गए नंबर पर साझा की जा सकती है

साइबर सेल आरोपी की तलाश में जुटी

सायबर सेल प्रभारी राम खिलाड़ी यादव ने बताया कि ठगी करने वाले आरोपी की तलाश तेज़ी से जारी है।
टीम तकनीकी और डिजिटल ट्रैकिंग के माध्यम से ठग के लोकेशन और नेटवर्क की जांच कर रही है।

पुलिस ने आमजन को चेतावनी देते हुए कहा कि—

  • लॉटरी, इनाम, या किसी बड़ी राशि के प्रलोभन वाली कॉलों पर भरोसा न करें

  • किसी भी अज्ञात व्यक्ति को OTP, बैंक डिटेल या पासवर्ड न साझा करें

  • ठगी का संदेह होने पर तुरंत 1930 (नेशनल साइबर हेल्पलाइन) पर कॉल करें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *