Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

812996
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

लोनी इन्द्रप्रस्थ में अवैध निर्माणों पर चला GDA का बुलडोजर, फर्जी मानचित्र से बनी 5 मंजिला बिल्डिंग पर भी कार्रवाई

BPC News National Desk
3 Min Read

गाजियाबाद, 09 दिसंबर।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने लोनी के इन्द्रप्रस्थ योजना क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई की। उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-8 की टीम ने सुबह से ही तीन अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाकर अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया।

फर्जी हस्ताक्षर से मंजूर हुआ मानचित्र, 65 दिन में खड़ी कर दी 5 मंजिला बिल्डिंग

सबसे गंभीर मामला भूखंड संख्या NP-1, इन्द्रप्रस्थ योजना का है।
यहां रामेश्वर दयाल और उनके पुत्र दीप कुमार ने कथित रूप से फर्जी हस्ताक्षर करवाकर मानचित्र स्वीकृत कराया, और सिर्फ 65 दिनों में 5 मंजिला इमारत खड़ी कर दी।

GDA ने स्पष्ट कहा कि इतनी तेजी व नियमों की अनदेखी के चलते यह भवन सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह असुरक्षित है। आमजन से अपील की गई है कि इस भवन की कोई दुकान या फ्लैट न खरीदें

JCB रोकने के लिए सड़क पर लेट गए आरोपी

जब GDA टीम ने ध्वस्तीकरण शुरू किया तो पिता-पुत्र JCB के सामने लेट गए और ईंट-पत्थर उठाकर हमला करने का प्रयास किया।
हंगामा बढ़ने पर कार्रवाई कुछ देर के लिए रोकी गई। बाद में अवर अभियंता सचिन अग्रवाल की शिकायत पर थाना टीला मोड़ में मुकदमा दर्ज कराया गया।

अन्य स्थानों पर भी बड़ी कार्रवाई

GDA ने आज इन स्थानों पर भी बुलडोजर चलाया:

भवन संख्या D-237, इन्द्रप्रस्थ योजना

अवैध रूप से बनाई गई दुकानों के शटर ध्वस्त।

खसरा संख्या 244, खानपुर जप्ती, लोनी

पहले से विकसित अवैध कॉलोनी का बड़ा हिस्सा ढहाया गया।
स्थानीय बिल्डरों के विरोध के बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई पूरी की गई।

कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर, GDA पुलिस बल और थाना शालीमार गार्डन की टीम मौजूद रही।

GDA की जनता को चेतावनी

  • कोई भी फ्लैट या दुकान खरीदने से पहले प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति अवश्य जांचें।

  • फर्जी मानचित्र और अनधिकृत निर्माण करने वालों पर अब लगातार बड़ी कार्रवाई होगी।

लोनी–इन्द्रप्रस्थ के स्थानीय निवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और मांग की है कि अवैध कॉलोनियों व असुरक्षित बिल्डिंगों पर यह सख्ती जारी रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *