Bpc News Digital

  • अपनी भाषा चुनें

You are Visiters no

813000
हमें फॉलो करें

भाषा चुनें

महापौर ने शहर में किया 2 करोड़ 11 लाख के विकास कार्यो के शिलान्यास

BPC News National Desk
3 Min Read

शहर में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए महापौर सुनीता दयाल ने आज विभिन्न वार्डों में लगभग 2 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से होने वाले सड़क निर्माण एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्यों का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।

महापौर ने कहा कि शहर के हर कोने में विकास कार्य कराए जा रहे हैं और जनता को बेहतर, सुरक्षित व सुंदर सड़कें उपलब्ध कराना नगर निगम की प्राथमिकता है।

इन वार्डों में हुए विकास कार्य

शिलान्यास किए गए प्रमुख कार्य इस प्रकार हैं—

  1. वार्ड 16 – मेरठ रोड से खेतान स्कूल होते हुए गढ़ी गांव को जाने वाले मार्ग का आरसीसी सड़क निर्माण, लागत 1 करोड़ 70 लाख रुपये

  2. वार्ड 50 (सरस्वती विहार) – गली नंबर 4 में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, लागत 13.88 लाख रुपये

  3. वार्ड 31 (घुकना) – एकता पब्लिक स्कूल वाली गली एवं विकास कॉस्मेटिक से नरेश के मकान तक इंटरलॉकिंग टाइल्स, लागत 3.97 लाख रुपये

  4. वार्ड 50 (राजनगर एक्सटेंशन) – सिहानी रोड, प्राइमरी स्कूल के सामने सड़क निर्माण, लागत 5.69 लाख रुपये

  5. वार्ड 32 (सिहानी रोड, बीएस कंपाउंड) – विनोद पाल से शकील अहमद के गोदाम तक इंटरलॉकिंग टाइल्स, लागत 5.42 लाख रुपये

  6. वार्ड 50 (सिहानी नूर नगर, दीपक कॉलोनी) – विभिन्न गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य, लागत 12.44 लाख रुपये

जनता की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई

महापौर ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग लगातार उनसे मिलकर सड़क और अन्य समस्याएं रखते हैं। जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रकाश व्यवस्था व सड़क निर्माण के निर्देश दिए जाते हैं।
आज जिन कार्यों का शिलान्यास हुआ है, उनकी निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करा दिए गए हैं।

गुणवत्ता पर विशेष जोर

महापौर सुनीता दयाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

“इंजीनियर और ठेकेदार कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, ताकि जनता को टिकाऊ, साफ और सुंदर सड़कें मिल सकें।”

जनता ने की सराहना

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने जयघोष करते हुए शहर को कब्जा मुक्त और साफ-सुथरा बनाने के लिए महापौर की प्रशंसा की।

शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद सुभाष चौधरी, नितिन कुमार, सुमनलता पाल, राजीव डागर, जयवीर सिंह, प्रविन्द शर्मा, सोमपाल शर्मा, प्यारेलाल शर्मा, लीलू त्यागी, नितिन त्यागी, प्रवेश शर्मा, अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *