शहर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने भगवा चोला ओढ़े एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। व्यक्ति बाबा के भेष में इलाके में घूम रहा था, जिससे लोगों को शक हुआ और उन्होंने उसे रोककर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद सलीम बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से मोहम्मद सलीम के नाम का आधार कार्ड भी बरामद हुआ। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वह पड़ोसी जनपद अमेठी का निवासी है।
मामले की सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही थीं, इसी वजह से उसे हिरासत में लेकर विस्तृत जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में सभी पहलुओं पर जांच जारी है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।










