उत्तरी हरिद्वार स्थित जगदीश स्वरूप आश्रम में महंत स्वामी राम जी महाराज के सानिध्य में निशुल्क दंत एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर समाजसेवी रितेश गौड़ और कपिल शर्मा जौनसारी के आग्रह पर लगाया गया। शिविर का संचालन सीमा डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल, ऋषिकेश की टीम द्वारा किया गया।
बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ
इस चिकित्सा शिविर में क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों ने निशुल्क दंत जांच और नेत्र जांच की सुविधा का लाभ उठाया।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और ऐसे शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
डॉ. कल्पना चौधरी ने दिया सेवा का संदेश
इस अवसर पर डॉ. कल्पना चौधरी ने कहा,
“समाज में सेवा करना भी उतना ही जरूरी है जितना अपना कार्य करना। ऐसे शिविरों से जरूरतमंद लोगों को समय पर इलाज मिल पाता है।”
उन्होंने समाजसेवियों को इस पहल के लिए बधाई दी।
मेडिकल टीम को पहनाया गया पटका
आश्रम के प्रबंधक शेष नारायण त्रिपाठी ने डॉ. कल्पना चौधरी, डॉ. अविनाश और समस्त मेडिकल स्टाफ को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि आश्रम भविष्य में भी ऐसे जनसेवा कार्यों के लिए सहयोग करता रहेगा।

जिला पंचायत सदस्य ने की सराहना
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उत्तरकाशी अनूपराज कुंवर ने कहा कि,
“इस प्रकार के शिविर आम जनमानस के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इन्हें समय-समय पर हर क्षेत्र में लगवाना चाहिए।”
उन्होंने आयोजकों का आभार जताया।
युवाओं से आगे आने की अपील
समाजसेवी रितेश गौड़ ने कहा कि सभी युवाओं को मिलकर जनहित के कार्य करने चाहिए।
उन्होंने कहा कि इससे आसपास के लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा मिलती है और समाज मजबूत होता है।
हर माह शिविर लगाने की घोषणा
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा कि प्रत्येक माह अपने आसपास दंत, नेत्र और अन्य प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक संगठन मिलकर इन कार्यों में सहयोग करेंगे।
बड़ी संख्या में गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर कुलदीप सिंह, अनीश मिश्रा, राघव शर्मा, करण पंत, हाकम सिंह रावत, नवदीप त्रिपाठी, संजय बोहरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मेडिकल टीम में डॉ. अविनाश, डॉ. कल्पना चौधरी, मिस रिया भट्ट, लितिक्क्षा सुंदरियाल, श्रष्ठी रतूड़ी, शिवानी नोटियाल, प्रियांजली, हर्षित, हर्षित गुप्ता, जयप्रकाश जी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज सेवा की मिसाल बना शिविर
यह शिविर समाज सेवा और मानवता की भावना का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
स्थानीय लोगों ने आयोजकों और मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।










