कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि BJP प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग को अपनी ‘निजी सेना’ की तरह इस्तेमाल कर रही है। पवन खेड़ा ने इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा करार दिया।
“सत्ता के इशारे पर हो रही कार्रवाई” – पवन खेड़ा
अपने बयान में पवन खेड़ा ने कहा,
“BJP इन एजेंसियों को अपनी निजी सेना मानकर चलती है। ये संस्थाएं अब स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर रहीं, बल्कि सत्ता के इशारे पर विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि यह प्रवृत्ति लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है और इससे देश की संस्थाएं कमजोर हो रही हैं।
विपक्षी नेताओं पर बढ़ी कार्रवाई का जिक्र
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में विपक्षी दलों के कई नेताओं के खिलाफ ED, CBI और आयकर विभाग की कार्रवाई तेज हुई है। उनका आरोप है कि यह सब राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि जनता अब यह समझने लगी है कि किस तरह जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में किया जा रहा है।
लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा बताया
पवन खेड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि यह सिलसिला ऐसे ही चलता रहा तो लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरी चोट पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि संस्थाओं की स्वतंत्रता खत्म होना किसी भी लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत नहीं है।
BJP की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं
इस बयान पर फिलहाल BJP की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, पार्टी नेता पहले भी ऐसे आरोपों को खारिज करते हुए कहते रहे हैं कि जांच एजेंसियां कानून के दायरे में स्वतंत्र रूप से काम करती हैं।
राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल
पवन खेड़ा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी बयानबाजी और बहस और तेज हो सकती है।









