उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। संजयपुरी (संजय नगर) कॉलोनी में पति-पत्नी के बीच खाना बनाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति की जीभ दांतों से काट दी। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित युवक का नाम विपिन है, जो एक निजी कंपनी में काम करता है। उसकी शादी लगभग 8-10 महीने पहले मेरठ निवासी ईशा से हुई थी। दोनों पति-पत्नी विपिन की मां के साथ रहते थे। घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की बताई जा रही है। परिवार के अनुसार, शाम को खाना बनाने को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो रात में बंद कमरे में हिंसक रूप ले ली। गुस्से में ईशा ने विपिन की जीभ दांतों से काटकर अलग कर दी। जीभ का हिस्सा बेड पर ही पड़ा मिला।
विपिन के मुंह से खून बहने और चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी जाग गए। उसे तुरंत मोदीनगर के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मेरठ के सुभारती अस्पताल रेफर कर दिया।
फिलहाल विपिन बोलने में असमर्थ है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार वाले कटी हुई जीभ को भी अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।सुबह घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी मच गई। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने ईशा को कमरे से बाहर निकालकर कथित तौर पर पिटाई की। दोनों परिवारों (ससुराल और मायके) के बीच मारपीट भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मोदीनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। प्रारंभिक जांच में विवाद खाना बनाने को लेकर सामने आया है। कुछ रिपोर्ट्स में दोनों के शराब के नशे में होने की भी बात कही गई है।








