उत्तराखंड के पहाड़ी जिले पौड़ी गढ़वाल में शुक्रवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली और सात साल बाद बर्फबारी देखने को मिली। जिले के कई ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से पहाड़ों ने सफेद चादर ओढ़ ली है और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार, पौड़ी के खिर्सू, चौबट्टा, मंडाखाल, टेका रोड और आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है। वहीं निचले इलाकों में बारिश के साथ ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे लोगों को अचानक ठंड का सामना करना पड़ा।
बर्फबारी की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। कई स्थानों पर लोगों ने बर्फ के बीच फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए। लंबे समय बाद बर्फ देखने को मिलने से क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में भी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।
हालांकि बर्फबारी के कारण जनजीवन कुछ हद तक प्रभावित हुआ है। ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने यात्रियों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले एक-दो दिनों तक जिले में ठंड बनी रह सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना अभी भी बनी हुई है। सात साल बाद हुई इस बर्फबारी ने जहां लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है, वहीं ठंड ने पहाड़ों में एक बार फिर सर्दी का एहसास गहरा कर दिया है।








