उत्तराखंड के चमोली जिले में ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने पर्यटन गतिविधियों को प्रभावित कर दिया है। ज्योतिर्मठ (जोशीमठ) से औली को जोड़ने वाला प्रमुख मोटर मार्ग फिलहाल सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सड़क पर अत्यधिक बर्फ जमा होने के कारण सामान्य वाहन इस मार्ग पर नहीं चल पा रहे हैं। इससे औली जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

चमोली पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्योतिर्मठ–औली और मलारी मोटर मार्ग पर भापकुंड से आगे केवल फोर-बाय-फोर (4×4) वाहनों को ही नियंत्रित तरीके से जाने की अनुमति दी जा रही है। पुलिस बल मौके पर तैनात है और लगातार मार्ग की स्थिति की निगरानी कर रहा है।
पर्यटकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस द्वारा लगातार मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी साझा की जा रही है। नववर्ष और पर्यटन सीजन के कारण क्षेत्र में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
चमोली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि बर्फबारी के दौरान यात्रा करने से पहले मौसम विभाग की रिपोर्ट और मार्ग की ताजा स्थिति जरूर जांच लें। बिना आवश्यक तैयारी और सही वाहन के यात्रा न करें, क्योंकि फिसलन और कम दृश्यता के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल-112 पर संपर्क करें, जहां से तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
औली उत्तराखंड का प्रमुख स्कीइंग और स्नो टूरिज्म डेस्टिनेशन है, लेकिन खराब मौसम के दौरान यहां पहुंचने वाले मार्ग अक्सर बाधित हो जाते हैं। ऐसे में प्रशासन और पुलिस की सतर्कता पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी साबित होती है।








