BPC न्यूज़ -: “राजनगर एक्सटेंशन चिराग तले अंधेरा” अधिकारी मौन चालू है टैक्स वसूली का गेम
ब्रेव हार्ट्स सोसायटी, राजनगर एक्सटेंशन की सर्विस रोड पर सीवर का मेन हॉल नही दिखता नगर निगम महापौर सुनीता दायाल अग्रवाल की टीम को।
जहां मेयर मैडम शहर के दूसरे हिस्से में नाली खड़ंजे निर्माण के लिए करोड़ो रुपए आवंटित कर उनका शिलान्यास कर रही है, वहीं राजनगर एक्सटेंशन निवासियों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है!
राजनगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट्स सोसायटी की सर्विस रोड पर एक 15 फीट गहरा मेन हॉल काफी समय से खुला पड़ा हैं।
एक्स (ट्वीटर) पर जी०डी०ए० एवम नगर निगम को सूचित करने के बाबजूद अभी तक इसे ढकने/मरम्मत करने की कोई पहल नहीं की गई हैं।
इससे गंभीर दुर्घटना होने की प्रबल संभावना हैं, और यदि कोई दुर्घटना हुई तो ज़िम्मेदार कौन..???
नगर निगम, महापौर से आग्रह हैं कृपया संबंधित विभाग पर त्वरित कार्यवाही हेतु इस गंभीर समस्या को प्रकाशित करें।
दीपांशु मित्तल
मीडिया सह प्रभारी
फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन ऐ०ओ०ऐ०










