सुमन मिश्रा गाजियाबाद
फॉर्च्यून रेजीडेंसी में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
गाजियाबाद। श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल, दुहाई, गाजियाबाद द्वारा राजनगर एक्सटेंशन के फॉर्चून रेजिडेंसी क्लब हाउस में फॉर्च्यून रेजीडेंसी सोसाइटी के अध्यक्ष कपिल त्यागी के अथक प्रयाशो से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। इस शिविर में निम्नलिखित सुविधाएं निशुल्क प्रदान की गईं:
– ब्लड प्रेशर जांच
– शुगर टेस्टिंग
– वजन और पल्स रेट मॉनिटरिंग
– अल्ट्रासोनिक फिजियोथेरेपी
– अनुभवी फिजियोथेरेपिस्ट की देखरेख में फिजियोथेरेपी
– योग्य और अनुभवी चिकित्सक की सलाह
– मेडिकल पैरामेडिकल स्टाफ की सेवाएं
हॉस्पिटल दुहाई में स्थित है जहां ऑटो-रिक्शा और रैपिड ट्रेन सुविधाएं भी राजनगर एक्सटेंशन से उपलब्ध हैं। इसके अलावा, हॉस्पिटल में एम्बुलेंस सेवाएं भी उपलब्ध हैं ताकि आपातकालीन स्थिति में मदद की जा सके।राजनगर एक्सटेंशन फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के पदाधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष राज कुमार त्यागी की अगुवाई में इस शिविर का दौरा किया,
जिसका आयोजन फॉर्चून रेजिडेंसी सोसाइटी के एओए द्वारा किया गया था। फेडरेशन के। सह मीडिया प्रभारी मनोज। अग्रवाल। ने हॉस्पिटल की सुविधाओं और सुलभता के बारे में जानकारी ली तथा हॉस्पिटल प्रतिनिधि को आश्वासन दिया की जल्द ही फेडरेशन अध्यक्ष के कहने पर एक टीम हॉस्पिटल की सुविधाओं को देखने पहुंचेगी।










