-सख्त आदेशों के बावजूद हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे डॉग लवर्स
गाजियाबाद। स्ट्रीट डॉग को लेकर छिड़े घमासान के बाद न्यायालय का आदेश तो आ गया लेकिन कुछ लोगों पर ये आदेश असर नहीं करते। कोर्ट ने डॉग लवर्स के लिए यह आदेश जारी किया था कि कोई भी व्यक्ति खुले सार्वजनिक स्थान पर स्ट्रीट डॉग को खाना नहीं डालेगा। लेकिन कुछ लोग अब भी स्ट्रीट डॉग को खुले स्थानों पर खाना डालकर आम लोगों की जान का जोखिम पैदा कर रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी। में सामने आया है। जहां सोसायटी के अंदर खुले स्थान पर स्ट्रीट डॉग को टोकना एक निवासी को भारी पड़ गया। युवती ने उस सोसाइटी निवासी के साथ जमकर अभद्रता करते हुए उसका फ़ोटो भी। खींच लिया। युवती से उलझने से बचने के लिए पीड़ित को डायल 112 पर कॉल करनी पड़ी।
गुरुवार को गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी के टावर सी 3 की रहने वाली एक युवती सोसाइटी के मेनगेट के पास खुले स्थान पर स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही थी। तभी मौके से गुजर रहे स्थानीय निवासी गौरव बंसल ने जब युवती को टोका तो वह अपना आपा खो बैठी और गौरव से ही उलझ गई। आरोप है कि युवती ने गौरव के साथ गाली गलौंच करते हुए जमकर अभद्रता की। जिसके बाद गौरव ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सिहानीगेट थाना और नासिरपुर चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह को दी। गौरव ने आरोपित युवती के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। गौरव ने बताया कि आरडब्लूए ने सोसायटी में स्ट्रीट डॉग के लिए कोई फीडिंग पॉइंट भी अभी तक नहीं बनाया है।












